Monday, July 19, 2021

बाइबिल पर सप्रमाण ३१ प्रश्न


बाइबिल पर सप्रमाण ३१ प्रश्न       - डॉ श्रीराम आर्य
------------------------------------   

प्रश्न-१
जो खुदा अपनी गलतियों पर पछताता हो, वह आगे गलती नहीं करेगा, इसकी क्या गारंटी है? व उसके न्याय पर भी कैसे भरोसा किया जा सकता है?(उत्पत्ति६-६)

प्रश्न-२
जो खुदा अपनी बात पर भी कायम ना रहने वाला हो, उसके आश्वासन व कानूनों पर भरोसा करने वाले धोखा नहीं खाएंगे इसकी क्या गारंटी है?( शैमुएल-२
 
प्रश्न-३
जब  बाईबिल के अनुसार ईश्वर बहुत से है तो इसाई उनमें से कौन से ईश्वर को मानते हैं? और उसकी पहचान व उसका हुलिया क्या है?( भजन संहिता ८२)

प्रश्न-४
ईशा कौन से ईश्वर का इकलौता बेटा था? ईशा ईश्वर का इकलौता बेटा था, इसका क्या सबूत है? क्योंकि मरियम ने कभी नहीं बताया कि ईश्वर से उसे गर्भ रहा था और बाइबिल में ईश्वर ने भी अपने से मरियम को गर्भ रहने की बातें नहीं कहीं है। (युहन्ना ३)

प्रश्न-५
ईसाई संप्रदाय में बाप बेटी आपस में शादी कर सकते हैं क्या यह बात बाइबल के खिलाफ है?(१कुरैन्थियो ७)

प्रश्न-६
विज्ञान ने तारों को पृथ्वी से भी दोगुनी बड़े लोक के बराबर सिद्ध किया है तो बाइबिल में तारों का पृथ्वी पर अंजीर के फलों की तरह गिर पड़ना क्या यह सिद्ध नहीं करता है कि बाईबिल का लेखक बे-पढ़ा लिखा व्यक्ति था?(प्रकाशित वाक्य ६-१३)

प्रश्न-७
एक कुंड की शराब की लहरें गजो उची सौ कोस तक बहना गप्प क्यों ना माना जाए क्या यह बात किसी तर्क या प्रमाण से साबित की जा सकती है?(प्रकाशित वाक्य पैरा १४)
 
प्रश्न-८
गर्भवती मां के पेट में 2 बच्चों की कुश्ती का करना क्या इसे बाइबिल की गप्प ना मानी जाए?(उत्पत्ति २५)

प्रश्न-९
किस प्रकार यह संभव हो सकता है कि गर्भ के अंदर बैठा हुआ बालक गर्भाशय में से हाथ बाहर निकालकर डोरा बन्धवाकर, फिर अंदर गर्भाशय में स्वयं हाथ भीतर खींच ले? यह भी बाइबिल की गप्प क्यों ना मानी जाए क्योंकि गर्भस्थ बालक मे इतनी चेतना वह शक्ति संभव नहीं है।( बाईबल उत्पत्ति ३८)

प्रश्न-१०
जब ईसाई खुदा मनुष्य की फौजी मदद साथ में रहते हुए भी विपक्ष की फौजियों से हार गया वह उन्हें पराजित नहीं कर सका तो ऐसे खुदा को सर्वशक्तिमान कैसे साबित किया जा सकता है?(न्यायियो १-१९)

प्रश्न- ११
इसाईं खुदा के पास 20 करोड़ घुड़सवार फौज किससे लड़ने को व अपनी किससे रक्षा करने के लिए रहती है ?( प्रकाशित वाक्य पैरा १०

प्रश्न- १२
खुदा की 12 से भी ज्यादा फौजी पलटन ऊनपर कितना वार्षिक व्यय होता है इन फौजियों का कमांडर कौन है यह  कभी लड़ने भी गई है या निकम्मी पड़ी-पड़ी एक ही जगह पर खाती रहती है उसका बायबिल से विवरण पेश करें?(मत्ती २६-५३)

प्रश्न- १३
जब खुदा याकूब से कुश्ती में रात भर जोर करने पर भी ना जीत सका तो ऐसे कमजोर खुदा से उसके अनुयाई बड़े-बड़े युद्ध में मदद कि आशा क्यों रखते हैं-?
उत्पत्ति प्रकरण ३२)

प्रश्न-१४
पैगंबर लूट के द्वारा अपनी पुत्रियों से व्यभिचार को सारी बाइबिल में कहीं भी पाप क्यों नहीं माना गया है और उसे कहीं भी धिक्कारा कर्मों नहीं गया है?  -(उत्पत्ति-१९)

प्रश्न-१५
जब खुदा भी मेहनत करने से थक जाता है और आराम करके अपना जी ठंडा करता है तो उसे सर्वशक्तिमान कैसे माना जा सकता है? -(निर्गमन ३१)

प्रश्न-१६
जो खुदा याददाश्त के लिए डायरी वा रजिस्टर लिख कर रखता हो वह सर्वज्ञ खुदा कैसे माना जा सकता है?
(निर्गमन ३२)
प्रश्न-१७
जिस व्यक्ति को इतनी भी पदार्थ विद्या ना आती हो कि पीतल पत्थर से बनती है या तांबा जस्ता मिलाने से बनती है उसके द्वारा लिखी गई पुस्तक धर्म पुस्तक कैसे मानी जा सकते हैं?-(बाइबिल अय्यूब प्रकरण२८)

प्रश्न-१८
जिस धर्म पुस्तक लिखने वाले को इतना भी भूगोल ना आता हो कि विश्व पृथ्वी के खंभों पर धरा है या परस्पर आकर्षणानुकर्षरण के आधार पर परमात्मा उसे धारण करता है उसकी लिखी पुस्तक प्रमाणित कैसे मानी जा सकती है
 जिस पुस्तक में ऐसी  बे सर पैर की बातें हो उसे गप्प पुस्तक यदि माना जाए तो क्या गलत होगा/?
बाईबल १शैमुएल २-८)

प्रश्न 19
क्या साउल को राजा बना कर बाद में पछताना इसाई खुदा की अनुभवहीनता वा सरवज्ञता का खुला उपहास नहीं है?
(बाइबल १ सैमुएल१५-३५)

प्रश्न 20
क्या इसाई खुदा को खुले मैदान में पृथ्वी पर रहने में चोर डाकुओं का भय लगता था जो वह बेचारा बिना मकान के इधर-उधर मारा मारा फिरता रहता था?, (बाइबिल १ इतिहास १७)

प्रश्न 21
जब इसाई खुदा के बहुत से बेटे थे तो उसकी बीवियां कितनी थी वे सभी बेटे सदा कुवारे ही रहे थे या उनके कभी विवाह भी हुए थे बतावें कि खुदा का परिवार कितना बड़ा था ?(अय्यूब-१-६)

प्रश्न 22
जब चर्बी खाते-खाते खुदा का पेट भर गया तो उसके बाद भी जो लोग उसे चर्बी खिलाते रहते थे उसको पचाने के लिए खुदा ने में कोई चूर्ण या दवा खाई थी या कोई आसन
 लगाकर हाजमा ठीक किया था?( याशायह 1)

प्रश्न 23
जो खुदा अपने शत्रुओं से परेशान रहता हो उन्हीं से लड़कर बदले झुकाता हो वह भी क्या खुदा माना जा सकता है ईर्ष्या द्वेष रखना क्या खुदा का गुण है या उसमें दोष है? (याशायाह 1-24)

प्रश्न नं 24
जब खुदा युद्ध करने को स्वर्ग से उतरता है युद्ध के बाद फिर स्वर्ग चला जाता है तो वह सर्व व्यापक नहीं रह सकता क्या खुदा में इतनी भी ताकत नहीं कि स्वर्ग में बैठे-बैठे अपनी फौज से जमीन के अपने दुश्मनों पर विजय प्राप्त कर सके वह भी क्या खुदा है जिसे स्वयं पैदा किए लोगों से युद्ध करने को आना पड़ता है और उनसे भी हार जाता है ?
(याशायाह ३१-४)

प्रश्न 25
खुदा चर्बी बाकून जैसी चीजें क्यों खाता है फल मेवा घी दूध आदि उसे क्यों पसंद नहीं है क्या इनको खाने से वह बीमार पड़ जाता है?(यहेजकेल ४४ वाक्य १५)

प्रश्न 26
खुदा ने इसराइलीओं को पखाने से रोटी पका कर खाने की गंदी आज्ञा क्यों दी थी(यहेजकेल ४ वाक्य १२-१३)

प्रश्न 27
खुदा फाटक बंद मकान अर्थात बहिस्त में क्यों रहता है क्या डर लगा रहता है कि जमीन के लोग वहां जाकर खुदा को खत्म ना कर दें?(यहेजकेल ११)

प्रश्न 28
खुदा मुकदमा लोगों के खिलाफ लड़ता था तो फैसला करने वाला जज तथा खुदा का वकील पैरवी करने के लिए कौन होता था?(यहेजकेल 17)

प्रश्न 29
खुदा का गुस्से बाज हो ना उसे दिमाग की कमजोरी का बीमार साबित करता है क्या कोई ऐसा तरीका भी है जिससे खुदा की इस बीमारी के दोष को दूर किया जा सके?(याशायह 54)

प्रश्न 30
जब शराब (दाख मधु) पीने से बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है तो खुदा और मसीही लोगों को शराब पिलाकर उनको बर्बाद क्यों करते थे तथा मसीह स्वयं शराब क्यों छ् था क्या लोगों को नुकसान पहुंचाने से भी गुनहगार नहीं थे?(याशायह 25)

प्रश्न 31
संसार में दूसरों को गाली देना पाप माना जाता है तो ईशा ने अपने से पहले पैदा हुए महापुरुषों को चोर डाकू बताकर गाली क्यों दी क्या इससे मसीह का गुनहगार होना प्रमाणित  सिद्ध नहीं है?(युहन्ना 10)

No comments:

Post a Comment