Thursday, October 17, 2024

BETWEEN MAN AND GOD


 

BETWEEN MAN AND GOD

[Writer- Ganga Prasad Upadhyaya, Reproduced by. Dr Vivek Arya]

It is often said that all religions have a germ of truth. And surely they have. For the Vedas say:

सत्येनोत्तमिताभूमिः (Rig. X. 85, 1.)

that the world rests upon truth. And if there is any religion absolutely devoid of truth, it has no chance of living even for a moment. Even very frauds and untruths, that appear to be engaging the attention of the world for long periods have some foundation, however slender it may be, of truth, an alloy less truth.

Similarly, it is said that the founders of all religions were great. And surely they were, otherwise it would have been impossible for them to command such a big following.

Then, shall we embrace all religions and follow all these teachers? I shall congratulate a man who does so, as he has achieved a thing which appears to me impracticable. All religions are based upon truth. True. All the world teachers were great. True. But neither are all religions equally true, nor all teachers equally great. This is the truth, which is often ignored and the result is that the efforts of those who try to bring about conciliation between different warring religions have failed because they have overlooked the root cause of the disease.

One of those causes that help the constant widening of the gulf between different religions of the world, appears to me the question of mediation between man and God. I shall make my meaning clear by concrete examples.

Take, as the first instance, Christianity. It is a religion that commands the largest number of followers. It sways the greatest influence over the world. An overwhelming majority of the sovereigns or rulers of the world are Christians. But what is Christianity? To follow Jesus Christ or to follow his instructions ? Some perhaps may say that to follow the one is to follow the other. But the sameness alluded to is not clearly understandable.

From what we learn from the Bible or other sources Jesus Christ was one of the best souls. He tried to help the humanity as far as he could. He was ready to sacrifice not only his comforts but even his life. And in a period so intolerant and oppressive as Jesus', it was but natural that he should be persecuted in the way he was. This is all praiseworthy. Who will not be moved by his last words, "Father, into thy hands I commend my spirit"? Who will not be affected by his wonderfully intelligible parables? But this is certainly not Christianity. For the teachings and example of the Buddha were no less striking. Ask any Christian missionary what makes a man a true Christian. Not to live like Jesus. Not to be charitable like him. Unless you believe in the virginity of the mother Mary; unless you believe in the peculiar nature of the Divine sonship of Jesus; unless you believe in his resurrection on the third day after crucification; unless you believe that his death is an atonement for the sins that were committed, that are being committed, that shall be committed by the sinful sons of the sinful Adam, the doors of heaven are shut against you. How can you please the father in heaven without pleasing His only son? Take note of the emphasized, 'only' emphasized by the whole Christian world with all the force they can command. Thus instead of Jesus Christ's teaching being a help towards the attainment of God, the conventions of the custodians of Christianity have made his name stand between man and his Maker. It was reasonable to appreciate the teaching of Christ. But his mother's virginity is a subject which is neither capable of observation nor of demonstration and, therefore, not better than superstition. Why should one be condemned as heretic or non-believer if he does not see his way to conform to such a piece of superstition? And how do you modify or undervalue the greatness of Jesus Christ if you do not believe in a particular method of his birth? Do his teachings become any the less worthy if his birth is not enveloped in a mystery? In what sense was Jesus, son of God? In the sense in which we all are or in some other sense? If the former, it adds nothing to the greatness of Jesus. If the latter, the mystery needs unravelling before it can be presented before rational beings for belief. Similarly, what on earth does this doctrine of resurrection mean? Did Jesus Christ die on the cross, or in other words, did his soul leave his body? If it did, how and why did it come back? If not i.e., if it was unconscious due to the wounds and if consciousness was revived, such cases though rare are not an impossibility and do not make Jesus Christ in any way superhuman.

Similarly, Jesus Christ's sacrificing his life as atonement for my sin or your sin can mean nothing but that his teachings are of vital importance for the welfare of humanity. If a man will love as Christ loved or if he will be charitable, as Christ was charitable, then he will be a beloved of God. But how can Jesus' blood be an atonement for the lives of those who went before him? His teachings if followed may save man from committing sins. That is one thing. But how can sins committed by a man now after so long a time be atoned for by a crucification which took place two thousand years ago? To make such pieces of superstition, however licensed they may be canons of a religion, is simply to raise an impenetrable wall between man and God. Christ never preached that people should remember him and forget God. Nor he claimed that he was God or God-incarnate. But the followers of Christ, in their zeal to cling to Christ, have forgotten or rather renounced God and set up Christ in place of God. "Mother of God", "Zounds" or God's wounds and various other pet phrases of the Christian world go a long way to show that the very Christ whose object of life was to establish the kingdom of God on the earth has dethroned God, and usurped the throne for himself. No matter how grand the teachings of Jesus Christ were, the custodians of Christianity attach much less significance to them than to those pieces of superstition which fail to appeal to a rationalistic mind.

Then take the case of Islam. It is good that the followers. of this religion claim for it the name 'Islam' rather than 'Mohamedanism' because the latter savours 'man-worship.'

But there too you come across the same difficulty. If you go deep into the doctrines of Islam or study the lives and beliefs of the "faithful" one thing will be quite clear, and that is, that God and everything pertaining to God stand dwarfed by the personality of Mohammad. He is a co- sharer with God in the devotion of man. If one prays God without acknowledging the mediation of Mohammad he does a sin which is impossible to be forgiven and his prayers become fruitless. The word "Islam" means "faith' and the Moslems are "the faithful." But "faith" in what? Does it mean 'faith' in the abstract? Certainly not. A 'faith' in idol worship is not Islam, nor so many idolators "Moslems." Now does it mean faith in one God? Essentially not, otherwise every Christian, who claims for himself monotheism, would be as true a Moslem. Where is the difference between Christian monotheism and Mohammedan monotheism? I think that neither of the two believes in more than one God. But why are they two and not one? Simply because "Islam"--the Islam that the recognized Moslems claim for themselves--is much more than "the faith in one God". I may believe that God is one. I may believe that He is the only creator, sustainer and destroyer of the world. I may believe that He is merciful, just and so on. But I cannot be a Moslem unless I believe that Mohammad was His prophet. Not only that. In the ordinary sense of the term, every sensible man would believe that Mohammad was a Prophet, which means that he was a world-teacher, just as hundreds of others were or can be. can be. He deserves our praise and our gratitude too for contributing his mite towards bettering his own people in the way he thought proper or possible. But this much belief is too meagre. The great fire that burns in the hell for heretics and unbelievers cannot excuse you if your faith has gone to that limit only. You must believe in the essential canons of Islam. What are they? Not only that God is one and one only, and that Mohammad was one of his prophets, but also that Mohammad is His last prophet. This means, in the terms of the Mohammedans, that the law given by God to Mohammad cancels all the laws that he sent to man before him and that no other prophet will come after Mohammad. Unless you believe that finality reached in him, you cannot be a Moslem and your faith not Islam. But this is not all. You must go much further. You must believe that even when Mohammad died long ago, it is through his recommendations only that you can be excused for your sins. A line often sung in the streets of India by Mohammedan vulgars represents the true mentality of the whole Islamic world and it is this :- 

कहता था खुदा दिल में न घबराये मुहम्मद, बखशूंगा  उसी को जिसको फरमायेगा मुहम्मद

God said "O Mohammad, be not afraid in yourt heart. I shall forgive only him who is recommended by Mohammad." It is not the idea of masses only. It is an essential canon of Islam. It is the bed-rock on which the whole Islamic fabric stands. You may have belief in the God whom Mohammad himself worships. You may follow the moral instructions that Mohammad advised you to follow. What of that? If you are slow to believe in the all perfection of Mohammad as the prophet of God, you are nowhere, a kafir, an unbeliever?, one whose place is nowhere but in the great hell of burning fire and what not. Such a belief to my mind is nothing but to create a thick wall between God and man. As soon as you lay stress on such a point, you simply transfer the attention of man from God to the prophet, and the very purpose for which Mohammad might have exerted so much is foiled. The very foundation of Islam totters down. The whole magnificence of Mohammad's work disappears. Instead of unifying the world it begets schisms, and the result is not peace but hatred, not belief but unbelief, not godliness but ungodliness, not spirituality but just the opposite. Did Mohammad teach such a thing? If he did, he loses all credit. If he did not, then the barrier set up by his followers is against his teachings and must go. In fact the Islam, as it is preached today, instead of bringing man nearer to God, puts him farther and farther. Mohammad might have meant otherwise. But who can say that as long as his followers emphasize a point which cannot appeal to reason? To believe that Mohammad was a great teacher is one thing. To believe that he was a mediator between man and 'God is quite another. And it is the latter sense in which he is held by those who boast of calling themselves his followers. The very fact that Mohammad called his followers Moslems and not Mohammedans, shows that at heart he wished to keep himself aloof. But either in weaker moments he could not afford to forget himself, or his followers, in order to exploit his name, persuaded themselves to believe that his mediation is necessary to attain God. In either case a great wrong has been done, which cannot be so easily set right. The love of power has very often actuated even learned persons to foster superstition. They think that if a particular wrong belief finds currency in masses, they can easily control them. The political exploitation goes on from day to day, and it is mostly this that has darkened the face of religion. Sometimes a religious reformer himself becomes a political leader, and then a very grave injustice is done. The actions of several leaders of Islam as well as of other religions are a glaring illustration of this fact. This has made man unjust. While one party hoists the name too high, another party withholds even due meed from him.

Take the case of Rama and Krishna. They were Maha Purush or great men. Their teachings are ennobling. Their examples are inspiring. But where do they stand in the religion of the Hindus? It is a libel to call them great men. For the Hindu, they were neither prophet nor sons of God, but God himself, His incarnation, His own selves. There is no question of mediatorship between man and God, as what other God do you seek when Rama and Krishna were themselves the God? The whole Hinduism is divided into several sects according to the particular incarnation they believe in. The devotion is transferred from God to his so called incarnation and mind wholly and safely absorbed in one thought cannot rise higher to that Being who is the creator of Rama Krishna also. Ordinarily it is alleged, that a crude mind not being able to realize the abstruse existence of God, finds in the personalities of Rama and Krishna a sort of ladder to the attainment of God Himself. That might surely have been true if Rama and Krishna were held as great teachers rather than God Himself. Two things are by no means the same. Though at one place they appear to meet, yet the lines go on diverging till there is a wide gulf. There is all the difference between a person being held as a teacher and the same person being held as God. Had we believed that Krishna was a great teacher, we should have looked to his teachings rather than to his personality. Personality too has some influence. But one great drawback is that every person is a mixture of weaknesses and strong points. Even the great teachers of the world had certain weaknesses or human limitations. Now it often occurs that the followers, according to their taste and insight cling to those attitudes which those teachers themselves would have liked their devotees to denounce. It is said for example that great Krishna used to dance with the damsels of Brindavan. How far this is true is a mystery. Whatever history we get of those times is so distorted that it is difficult to see the whole thing in a right perspective. This action of Krishna has been variously explained and philosophised. Some say that the dance had a spiritual significance. Others say that it is more than an allegory and conveys nothing like physical or actual dance. Whichever views be correct, but we are concerned with the practical effect it produces on the mass mind. There is no need of theorizing. Simply go to Mathura and its neighbouring places and see how the event is interpreted. There you will find no deeper meaning, no allegorical sense. People indulging in grossest jubilations and still thinking that it is all devotion to Lord Krishna, While the instructions ascribed to Lord Krishna are not only ignored but totally unknown. Why all this? Simply because people do not know how to take lesson from the examples of great personages, and they more follow them in their weak points than in their strong points. Masses are habituated to go too straight ahead of themselves and often the glittering successes or still more glittering sacrifices of great man make people blind against their failings. This leads to blind following and woeful downfall of the great causes.

Essences are not found naked in nature. They are enveloped in gross things and for everybody it is not possible to extract those essences. People generally confound essences and their gross covers. Most often the latter are taken for the former and while the kernel is thrown away, people break their heads on the shell. This is being done everywhere and almost every day. What are religious wars due to ? In essence they may not differ much, and even if they differ, there are more chances of reconciliation. But who sees essence? People are shell seekers. The essence lies buried deep, and they cannot reach it. What is not essence floats on the surface and gives birth to the most undesirable conditions of life.

Look at different religions of the world, great or small. They all claim that they are meant to help the man towards attaining God. They all claim that they are meant to teach the highest morality. They all claim that they are meant to be conductive to worldly prosperity and ex- worldly bliss. If all these claims were genuine, there was little ground for conflict. Concentric circles never intersect. Similarly, those religions, whose sole aim is the attainment of God, should not come into clash with each other. If God were the only object in view, then certainly there should have been no clash whatever. In fact, God is the most obscure of objects. If we search the interiors of our brains we find very few signs of genuine God-seeking. We are rather exploiters of God's name. Religion is made a hand- maid to serve our baser ends. True religion should remove all obstacles that stand between man and God. But the barriers that are set up by different religions of the world, are almost impassable. The result is that instead of making the intrinsic or extrinsic life of mankind peaceful, religions have made it miserable. The realisation of the Fatherhood of God is a true step towards the realisation of the brotherhood of all men. But do the present religions help such realisation? If we mean by these religions, the influence which they shed upon masses, if we calculate from the beliefs and disbeliefs which the followers of different religions hold, if we count upon the actuals ritual which pass for religion, if we look at the religions quite apart from the philosophizations of the selected few, then we are utterly disappointed. There are so many distracting forces let loose by the custodians of these religions that wise people have grown sick of them. They have come to regard religion a humbug, rather, worse than a humbug. They have begun to look upon God as something parallel to or rival of arch devil. This has shaken the belief in God. This has encouraged atheism and agnosticism. made life absolutely chaotic. 

Then what is the remedy? The first and by far the foremost thing is that all mediator-ship between man and God should be abolished. If God is the Father and we His sons, what is the necessity of any mediation between Him and His children? If God loves us as our mother, or much more, let us go direct to his lap. Let us feel that we are with Him and He with us. All worships that are done through a third party, whether it be a man or any other object should go. God should appear to us as God and as none else. Let no man recognize any human being, historical or mythical, either God's substitute, or agent or deputy. It is this agent-ship or deputyship that is at the bottom of all troubles. This attaches conventional value to different personages, and leads to those vested interests, which are responsible for much bad blood. If there is a great teacher let him be so. Respect him. Honour him. Revere him. But do not follow him blindly. He may be right in most points. But the very limitations, that a man is subject to, make him liable to make mistakes. The husk should be carefully removed before the rice is worth eating. And if that great teacher shouts beyond limits, and claims for himself divinity in addition to teachership, remember the proverb that all is not gold that glitters. If he is a real teacher welcome him, but the true signs of a teacher ought to be present; that is, he should be disinterested and frank. He should come to us not a jot more than he is. He should come to us as a brother, elder brother of course, with better experience and deeper insight. But he should not play with our ignorance.

The history of different religions says that the founders of these religions came to the world with miracles in their hands. They call them signs, signs to show that they are God-sent. They claim for themselves peculiar methods of birth and death. The appearance of certain stars is made so herald their advent. Earthquakes, storms or famines are alleged to come in their company. Strange prophecies are put into the mouths of prophets to tell the world that they are coming. Old books are unearthed and passages in them discovered to prove that they come in fulfilment of an old promise. How many Mehdies have appeared in Mohamedan countries from time to time, simply because in Mohemedan scriptures there is a vague hint that the Mehdi would appear at a certain time. How many boasters have appeared near Sambhal in the district of Moradabad with a pose that they are the promised Nish-kalank Avavar or spotless incarnation of Vishnu, because there is a reference to such a promise in some Hindu scripture. Such persons play upon the credulity of masses and instead of improving their condition make them still more creduolus. Superstition is a disease which dies very hard. It may be of a temporary value. But value is more or less illusory. In the end superstition always results in an evil. Unfortunately we find that most religions have thriven on the soil of superstition. They are thriven even now upon that very soil. Religious founders found superstition the shortest cut to their eminence. Masses gathered round them to see their miracles. And strange devices were thought out to keep that following intact. Hundreds of tricks were played to prove the genuineness of those miracles. Books were tampered with, stories were manufactured with ingenuity worthy of a better cause. This was done to keep the world in thraldom. And the most abject thraldom it has proved. Never did tyrants bring so much misery to their slaves. Never did bayonets crush any part of humanity to such an extent. Of all thraldoms the most mischievous is the mental thraldom; the most vicious is one that takes the form of religion. All other thraldoms die out sooner. But the tenacity and longevity of religious thraldom are proverbially notorious and notoriously unfortunate. It is the ground of religion, therefore, that the fight for freedom should be first fought. Of all the tyrants the most formidable are those who claim divinity for themselves. They bring with them a sanction which is not possible for masses to shake off easily. They do not come to men as wise persons, whose wisdom might be judged and scrutinized. They come as God's messengers with fiats that admit of no scrutiny. They bring slavery to their followers and not wisdom. They inflict blind following and credulity. They crush reasoning and develop blind faith. In short, they make men sheep and not thinking beings. They make themselves shepherds rather than teachers. A real teacher will open the eyes of his disciples instead of closing them. He will care little for their faith in him. He will rather care for their faith in truth. The end in view is not that the teacher himself should be revered, but that truth should be revered. And the teacher is revered to the extent that he brings about reverence for truth. This we do not find in religious leaders. They do not say, "Go to truth." or "Go to God." They say, "Come to us". तन मन धन गुमाई जी के अर्पण" Surrender your body, mind and wealth to the preceptor" is their demand. "Surrender your reasoning power, as it is defective" is the usual demand of the custodians of religions. And the followers, realizing their own weakness, forget to detect the ordinary fallacy that if human reasoning is really so defective that it cannot be relied upon matters religious, then what guarantee is there that the preceptor, who himself is human, should be free from limitations? Is it not parallel to the notorious trader's advertisement, "Why go elsewhere to be cheated? Come in here!"

The only way of emancipating mar is to abolish this divine deputyship or man-godship. May we pray in the words of the Ishopanishad

तत त्वं पूषन्न पावृणु सत्य धर्माय दृष्टये

God, remove this curtain that we may see the truth.

Wednesday, October 16, 2024

ऋषि दयानन्द और ब्रह्मचर्य


 


ऋषि दयानन्द और ब्रह्मचर्य 

- पं राजेंदर जी अतरौली 

(सन्दर्भ ग्रन्थ -ऋषि के पुण्य संस्मरण, प्रस्तुतकर्ता - #डॉ_विवेक_आर्य)

ऋषि दयानन्द के अद्भुत् व्यक्तित्व का एक रहस्य उनका अखण्ड ब्रह्मचर्य था । पाठक देखेंगे कि उन्होंने अपने बाल्यकाल से ही वैवाहिक बन्धन का प्रतिरोध करके ब्रह्मचर्य का जो पावन व्रत धारण किया था, उसे मृत्यु पर्यन्त निभाहा । वह स्त्रियों को मातृ-शक्ति कहकर यद्यपि पूर्ण आदर करते थे तथापि यदाकदा उनसे बातचीत के समय अपनी दृष्टि नीची रखते थे । जोधपुर निवासकाल में पहरेदारों की भूल से महारानी की कुछ दासियों के एकान्त में आजाने पर उन्होंने जो रोष प्रकट किया उससे स्पष्ट है कि उन्होंने ब्रह्मचर्य रक्षार्थं कितने कठोर नियम बनाये हुए थे।

शारीरिक बल यद्यपि ब्रह्मचर्य व्रत का एक स्वाभाविक परिणाम है तथापि वह नित्य नियमित रूप से लम्बे भ्रमण  तथा व्यायाम का सेवन करते थे। उनके शारीरिक बल का एक अन्य रहस्य स्वल्पाहार और संयमित जीवन भी था । अच्छे-2 पहलवानों की उनकी शारीरिक बल परीक्षा में पराजय, भरी बैलगाड़ी का अकेले खींचकर कीचड़ से निकाल बाहर कर देना, युद्धरत सांडों के सींग पकड़कर उन्हें हटा देना आदि अनेक ऐसी घटनायें हैं। जिन्हें पाठक इस अध्याय में पढ़ेंगे। उनके सम्बन्ध में यहाँ कुछ लिखना पृष्ठ - पेषण होगा । इस प्रकार ऋषि दयानन्द का जीवन एकांगी न होकर सर्वाङ्गपूर्ण था।

ऋषि दयानन्द के जीवन से कुछ अनमोल प्रेरक प्रसंग 

1. जहाँगीराबाद ( बुलन्दशहर) निवासी ओंकारदास एक समृद्ध और व्यायामशील व्यक्ति था। मेले में आकर वह भी स्वामीजी का भक्त बन गया । एक दिन चरण दबाने के बहाने उसने स्वामीजी के बल की परीक्षा की। उसने देखा स्वामीजी के पैर लाहे को लाट हैं । पूरा बल लगाकर भी वह अपनी अङ्गलियां पैरों में न धँसा सका ।

2. स्वामी जी महाराज ने काशी में मुसलमानी मत का भी खण्डन निया । इससे मुसलमान चिढ़ गये । एक दिन वे गङ्गा तट पर अकेले थे । मुसलमानों को एक टोली उधर आ निकला । उसमें से दो व्यक्तियों ने महाराज की बगलों में हाथ देकर उन्हें अधर उठा लिया और गङ्गा में फेंकना चाहा । स्वामी जी उनका दुष्ट सङ्कल्प ताड़ गये । उन्होंने दोनों को अपनी भुजाओं में कसकर गङ्गा में छलांग मारी और फिर स्वयं डुबकी लगाकर दूसरे पार जा निकले । वे दोनों वहीं डुबकी खाते छोड़ दिये । |

3. कासगञ्ज (एटा) में एक दिन गुलजारीलाल खत्री को वाटिका के सामने दो सांड परस्पर बल परीक्षा कर रहे थे । दोनों ओर से मार्ग अवरुद्ध हो गया था। स्वामी जी कुछ विद्यार्थियों सहित उधर से जा रहे थे। उन्हें ज्ञात हुआ कि यह द्वन्द युद्ध लगभग दो घण्टों से चल रहा है। स्वामी जी ने उन रणरत सांडो के समीप जा, एक-एक सींग पकड़ कर इतना बलपूर्वक धक्का दिया कि दोनों का मुँह आकाश की ओर उठ गया और इस प्रकार वे एक-दूसरे से अलग होकर मार्ग छोड़ कर चल दिये।

4. मथुरा में स्वामी जी महाराज एक दिन व्याख्यान दे रहे थे । कुछ धूर्तों ने एक कलवार और एक कसाई को भेजा । वे शोर मचाकर अपनी शराब और माँस के दाम मांगने लगे । स्वामी जी ने हंसकर कहा - " व्याख्यान के पश्चात् तुम्हारा हिसाब भी हो जायेगा ।' व्याख्यान के पश्चात् स्वामी जी ने एक-एक हाथ में दोनों के सिर पकड़ कर भिड़ा दिये । वे घबरा उठे और सच सच कह दिया कि किसने उन्हें बहकाकर भेजा था । दयालु दयानन्द ने उन्हें तुरन्त क्षमा कर दिया । इन धूर्तों ने बताया कि मांगीलाल नाम के मुनीम की यह धूर्तता थी । कहते हैं कि एक दुराचारिणी स्त्री को भी इस प्रकार सिखा कर सभा में भेजा गया । परन्तु सभा में आकर स्वामी जी के तेज से वह ऐसी प्रभावित हुई कि उसका सारा पाप जाता रहा। ऐसे महात्मा को कलंकित करने के विचार को मन में लाना भी पाप है, ऐसा सोच वह इतनो दुखी हुई कि क्षमा माँगे बिना उसे शांति न हुई ।

5. एक बार एक स्त्री आकर स्वामी जी महाराज से बात करने लगी । स्वामीजी नीचे दृष्टि किये बातें करते रहे । वह कभी स्त्रियों के मुख की ओर देखकर बातें नहीं करते थे। 

6. सूरत निकटवर्तीय ग्रामवासियों के आमन्त्रण पर स्वामी जी वहाँ गये और उनको उपदेश देकर कृतार्थ किया। स्वामी जी मार्ग में इतने वेग से चलते थे कि अन्य साथी तो क्या, दो कांस्टेबिल भी इनके साथ नहीं चल पाते थे । स्वामीजी बार-बार आगे निकल जाते थे और लोगों की प्रतीक्षा करने के लिए उन्हें खड़ा होना पड़ता था । स्वामीजी ने कांस्टेबिलों से कहा कि तुम लोग सिपाही होकर भी हमारे साथ नहीं चल सकते । 

7.  मेरठ की घटना है, एक रात्रि को 9 बजे  बैनीप्रसाद और कुछ मित्रों ने महाराज की सेवा में उपस्थित होकर कहा कि हम आपके पैर दबाना चाहते हैं । महाराज जान गये कि वह लोग उनके बल की परीक्षा करना चाहते हैं। अतः उन्होंने कहा कि पैर तो पीछे दबाना पहले हमारे पैर को उठाओ । यह कहकर उन्होंने अपने पैर फैला दिये। युवकों ने बहुतेरा बल लगाया परन्तु पैर को न उठा सके ।

8. स्वामीजी ने एक बार कहा कि आप इस समय आश्चर्य करते हैं कि मैं इतनी दूर तक वायु सेवन के लिये जाता हूँ, परन्तु अवधूत दशा में चालीस चालीस मील चलना मेरे लिये कोई बात न थी । मैं एक बार गङ्गोत्री से चलकर गङ्गासागर तक और एक बार गङ्गोत्री से रामेश्वर तक चला था। मैं निरतर कई दिन तक मध्याह्न तप्त रेणु में पड़ा रहा हूँ और हिमाच्छादित पर्वतों में और गङ्गातट पर नग्न और निराहार सोया हूं । 

9. स्वामीजी बहुत जल्दी चलते थे । वह आगरा में जब प्रथम बार आकर सेठ गुल्लामल के बाग में ठहरे थे, तो एक से अधिक बार आगरा से मथुरा 18 कोस (36 मील तीन घण्टे में पहुँच गये थे। 

10. स्वामीजी महाराज का यह नियम था कि मध्याह्न के भोजन के पश्चात् 16 मिनट ग्रीष्मकाल में और 18 मिनिट शीतकाल में निद्रा लिया करते थे । निद्रा पर उनका इतना अधिकार था कि लेटने के कुछ क्षण पश्चात् ही वह गाढ़ निद्रा में सो जाते थे और घड़ी की सुई 16 मिनिट पर पहुँचते ही मिनिट में अङ्गड़ाई लेकर उठ बैठते थे। और दो-तीन मिनिट में हाथ मुंह धोकर वेद भाष्य के कार्य में लग जाते थे। लोग महाराज के इस नियत समय पर शैया त्याग से परिचित हो गये थे और वह घड़ी की सुई 16 मिनिट पर पहुँचते ही मुँह हाथ धुलाने का जल ठीक करके रख देते थे। रात्रि को 10 का घण्टा बजते ही शैया पर लेट जाते थे और लेटते हा सो जाते। महाराज का निद्रा पर यह अधिकार देखकर सबको आश्चर्य होता था।

11. जोधपुर में जहाँ स्वामीजी ठहरे हुए थे उस बाग के द्वार के ऊपर कमरे में कोई पण्डित जी ठहरे हुए थे । उनके लिये बड़ो महारानी जी ने कुछ फल आदि चार-पाँच सेविकाओं के हाथ भेजे थे। वे जब द्वार पर आई और पण्डित जी को पूछा तो सेवकों ने यह समझ कर कि वह स्वामी जी को पूछती हैं, उन्हें बाग के बीच बगले पर भेज दिया। वहाँ पहुच कर उन्होंने पहरेदारों से पूछा। उन्होंने भी यहो समझा कि पण्डित जी से उनका अभिप्राय स्वामी जी से है और कह दिया कि ऊपर हैं। व ऊपर चली गई। उस समय महाराज शैया पर लेटे हुए थे। उन्होंने जो करवट ली तो बरामदे में वह स्त्रियां खड़ी दिखाई दीं। उन्हें देखकर वह सहसा उठकर जोर से चिल्लाये। चारण नवलदान साथ ही कोठरी में लेटा हुआ था। वह यह सुन कर घबरा गया, उसे भय हुआ कि किसो घातक ने महाराज पर आक्रमण किया है। वह भागा हुआ स्वामीजी के कमरे में गया। महाराज ने रोषपूर्ण शब्दों में कहा कि कैसा अन्याय है कि महाराज स्त्रियां हमारे सामने आ गई। यह तुम्हारे प्रबन्ध की त्रुटि है, इन्हें बाहर करो ।

12 . जालंधर में सरदार विक्रमसिंह ने स्वामी जी महाराज से कहा कि सुनते हैं ब्रह्मचर्य से बहुत बल बढता है। स्वामी जी ने उत्तर दिया कि यह सत्य हैं और शास्त्रों में भी ऐसा ही कहा गया है । वह बोले कि आप भी ब्रह्मचारी हैं, परन्तु आप में बल प्रतीत नहीं होता। महाराज इस समय तो चुप रहे किन्तु एक दिन जब सरदार विक्रमसिंह अपनी दो घोड़ों की गाड़ी पर सवार हुए तो स्वामी जी ने चुपके से उनकी गाड़ी का पिछला पहिया पकड़ लिया। कोचवान के चाबुक मारने पर भी जब घोड़े आगे न बढ़े तो कोचवान और सरदार ने पीछे मुड़कर देखा कि स्वामीजी ने गाड़ी का पहिया पकड़ा  हुआ है । स्वामी जी बोले मैंने यह ब्रह्मचर्य - बल का आपको परिचय दिया  है।

13. बाबू अमृतलाल बांकीपुर निवासी ने बताया कि एक बार हम बनारस जा रहे थे । हमने देखा कि स्वामीजी लंगोट बांधे सड़क दाऊदनगर पर जा रहे हैं । वहाँ सड़क के ऊपर कीचड़ थी और एक गाड़ी के बैल उसमें फंस गये थे । स्वामी जी ने देखा कि गाड़ीवान बैलों को मार रहा है किन्तु वे फिर भी नहीं चलते। उन्होंने जाकर बैलों को खोल दिया और गाड़ी को खींचकर पश्चिम की और कीचड़ से बाहर पहुँचा दिया । हम लोग यह देखकर स्वामी जी के अपूर्व बल पर आश्चर्य करने लगे । उस समय स्वामोजो काशी या दाऊदनगर को जा रहे थे।

14.  गुजराँवाला में एक दिन व्याख्यान में स्वामी जी ने कहा कि हरीसिंह नलवा बड़ा शुरवीर हुआ है। इसका कारण सम्भवतः यह प्रतीत होता है वह 25-26 वर्ष तक ब्रह्मचारी रहा है। मेरी अवस्था इस समय 51 वर्ष है और मुझे विश्वास है कि मेरा भी ब्रह्मचर्य अखंडित है । जिसे अपनी शक्ति पर अभिमान हो वह आगे आये मैं उसका हाथ पकड़ता हूँ और वह उसे छुड़ा ले अथवा मैं अपना हाथ खड़ा करता हूँ, कोई उसे नीचे करे । सभा में लगभग पांचसौ व्यक्ति उपस्थित थे और कई कश्मीरी पहलवान भी थे किन्तु आगे आने का किसी साहस न हुआ। 

15 . रामलाल (कायमगंज ) से मुरादाबाद में स्वामीजी ने कहा कि मुझे कई बार विष दिया गया है । यद्यपि मैंने उसे वमन और वस्ती करके निकाल दिया परन्तु फिर भी उसका कुछ अंश रक्त में रह हो गया। इसी से मेरा स्वास्थ्य बिगड़ गया, अन्यथा मेरी आयु सौ वर्ष से अधिक होती और अब शरीर के अधिक रहने की आशा नहीं है। 

16. श्री स्वामी जी महाराज को मृत्यु से कुछ घण्टे पूर्व अजमेर के सिविल सरजन डाक्टर न्यूमैंन ने जब महाराज को आकर देखा तो आश्चर्य से कहने लगे कि रोगी अत्यन्त विशालकाय, वीर और रोग को सहने वाला है। इसकी आकृति से ज्ञात होता है कि यद्यपि रोग असह्य है, परन्तु यह अपने को दुःखी नही मानता । यही है जो ऐसे उग्र रोग में भी अपने को संभाल रहा है और अभी तक जीवित है । इस पर डाक्टर लक्ष्मणदास ने उनसे कहा कि यह स्वामी दयानन्द सस्वती हैं जिनका नाम आपने सम्भवतः सुना होगा। डाक्टर न्यूमैंन ने यह बात सुनकर शोक प्रकट किया और महाराज के धैर्य को प्रशंसा की।  

बोलों आदित्य ब्रह्मचारी देव दयानन्द की जय। 


Tuesday, October 15, 2024

ईसाई धर्म की निस्सारता


 


ईसाई धर्म की निस्सारता

-शास्त्रार्थ महारथी पं शिवशर्मा जी संभल 

यहूदी और ईसाई मत के सम्मिलित धर्मग्रन्थ - प्राचीन और नवीन सुसमाचार आद्योपान्त कई भाषाओं में पढ़े, परन्तु ईसाई मत की सर्वश्रेष्ठता के जितने दावे किये जाते हैं, उन सबका ही घोर खण्डन-प्रतिवाद इन्हीं के माननीय ग्रन्थों में स्थान-स्थान पर पाया ।

इनका सबसे प्रथम और आकर्षक दावा यह है कि ईसा मसीह कुवाँरी से उत्पन्न हुए थे, मरियम की यूसुफ बढ़ई के साथ केवल मंगनी-सगाई मात्र हुई थी, कि उसको गर्भवती पाया गया।

बाइबिल में मसीह के कई भाई बहिनों के नाम आते हैं । परन्तु कहीं उनके माँ-बाप के परस्पर विवाह की चर्चा नहीं मिलती ।

भाइयों ! इसलिए उनके सब भाई-बहन कुवाँरी और पवित्र आत्मा द्वारा उत्पन्न होने के कारण खुदा के बेटे और बेटियाँ क्यों नहीं माने जाने चाहिये ?


हजरत मसीह के भाई और बहन

1. वह क्या बढ़ई का पुत्र नहीं है ? क्या उसकी माता का नाम मरियम और उसके भाइयों के नाम याकूब (James) , योशी, शिमोन और जुदा नहीं हैं ? और क्या उसकी बहन हमारे यहाँ नहीं हैं ? - मरकुस 6/3 

2. जब वह भीड़ से बातें कर ही रहा था, तो देखो, उस की माता और भाई बाहर खड़े थे, और उस से बातें करना चाहते थे। (मती 12/46)

3. ये सब कई स्त्रियों और यीशु की माता मरियम और उसके भाइयों के साथ एक चित्त होकर प्रार्थना में लगे रहे। - ( प्रेरितों के काम 1/14)

4. प्रभु के भाई और कैफा करते हैं?- ( 1 कुरिन्थिया 9/5)

5.  परन्तु प्रभु के भाई याकूब को छोड़ और प्रेरितों में से किसी से न मिला। गलातियों -1/19

6. क्या यह बढ़ई का बेटा नहीं? और क्या इस की माता का नाम मरियम और इस के भाइयों के नाम याकूब और यूसुफ और शमौन और यहूदा नहीं?- मत्ती 13/55 

क्या इन 6 प्रमाणों से यह सिद्ध हजरत मसीह के कई भाई और बहन थे ? क्या ये सब बिना विवाह के ही हो गये ? केवल हमको ही नहीं प्रत्युत् लंका के बड़े योरोपियन पादरी बैपटिस्ट होवार्ड जे० चार्टर बी० ए० बी० डी० मिशनरी ( Haward J. Charter, B. A. B. D. Baptist Missionary ) स्वयं उस प्रश्न को उठाते हैं। यथा-

There has been much controversy on the question of James exact relation to Jesus. and opinions are still divided on there two views.

1. That Jesus and his brothers Joses, Simon and Juda were the children of Joseph and Mary, and younger of our Lord.

2. That they were the children of Joseph by a former marriage.

The first of these two views is the most natural conclusion from the two verses which tell us of the relationship of Jesus to the rest of the family :Matt 13 55.

Is not this the carpenter's son ? Is not his mother called Marry? and his brothers, James and Joseph and Simon and Judas ?- Mark 6/2

Is not this the carpenter, the son of Mary and brothers of James and Joses and Judas and Simon ? And are not his sisters here with us? And they were offended in him.

The second view has some traditional support. p. 186.

It is said to have been derived from the Apocryphal Gospels of the second century, and it became popular through Origen's influence. P. 186.

(Hand book to the New Testament by Rev. Haward Baptist)

रैवरंड महोदय के लिखने का आशय यह है कि " इस बात पर विशेष चर्चा होती है कि जेम्स का - मुख्य सम्बन्ध मसीह से क्या था ?" इस विषय में दो सम्मतियाँ ठहराई गई हैं-

(1) जेम्स और उसके भाई जोसफ, सिमौन और जूडे ये यूसुफ और मरियम के पुत्र थे और हमारे प्रभु के भाई थे । यह सम्बन्ध तो वास्तविक है ।

(2) यह कि वे जेम्स आदि यूसुफ की पहली पत्नी से उत्पन्न हुए थे । पहली सम्मति के विषय में तो यह स्वाभाविक परिणाम कई आयतों से मिलता है कि यूसुफ का सम्बन्ध उसी परिवार से था। -मती  13/55 और मार्क 6/2)

 इन सभी आयतों में इनको मैरी और यूसुफ के पुत्र और पुत्री कहा गया है ।

दूसरी सम्मति की प्रचलित कथानक द्वारा रिवायती - दन्तकथा के तौर पर पुष्टि होती है, वह अविश्वसनीय है। यह दन्तकथा गौस्पैल के नाम से " ओरिजन" के प्रभाव से दूसरी शब्दावली में सर्वसाधारण में फैल गई।

परिणाम यही निकलता है कि मसीह के कई सगे भाई - बहन विद्यमान थे, और ये यूसुफ बढ़ई द्वारा मरियम के गर्भ से उत्पन्न हुए थे । दो पत्नियों की कहानी मनगढ़न्त है ।

नोट - "पहलौटा" शब्द भी यही सिद्ध करता है कि मसीह के और भी भाई-बहन थे ।

अन्त में स्वयं रैवरण्ड महोदय यह परिणाम निकालते हैं- Many Christians hold this view who prefer to believe in the perpetual virginity of Mary.

But of course we must remember that preference is not proof. p. 186.

अर्थात् बहुत ईसाई मरियम के नित्यकुमारी रहने के विश्वास को विशेषता देते हैं, परन्तु उनको स्मरण रखना चाहिए कि केवल विशेषता देना कोई प्रमाण नहीं है।

इन थोड़े प्रमाणों में ही जिज्ञासु गण इस परिणाम पर महज ही में पहुंच सकते हैं कि मसीह कुमारी पुत्र नहीं थे । हमारा दावा है कि मसीह यूसूफ के वीर्य से, कई बहन भाई सहित मरियम के गर्भ से उत्पन्न हुए ।

मरने के बाद जी उठना !

ईसाइयों का दूसरा दावा यह है कि हजरत मसीह मरकर तीसरे दिन जी उठे ।

हजरत मसीह की सूली का दृश्य देखने वाले एक उसके चेले का कथन - 

1. सूली पर ईसा कष्ट के कारण चिल्ला उठा और 22वाँ भजन पढ़ने लगा। ईश्वर से प्रार्थना करने लगा कि उसे इस घोर कष्ट से मुक्त करे। सूली के उपरांत जोसफ और निकोडस ने ईसा के शरीर की जाँच की। निकोडस बहुत प्रभावित हुआ और जौसफ को एकांत में ले जाकर कहा “जितनी निश्चित जीवन और प्रकृति सम्बन्धी मेरी विद्या है, उतनी ही निश्चित उसके हजरत मसीह के बचा लेने की सम्भावना है ।"

(As sure is my knowledge of life and nature. So sure is it possible to save him.) निकोडस ने उच्च स्वर से कहा -

"हमारे पास शीघ्रता से यह शव इस प्रकार होना चाहिए कि इसकी हड्डियां न तोड़ी जायें, क्योंकि यह अब भी बचा लिया जा सकता है। "

सिपाही के मसीह को भाले चुभोने पर उसके शरीर से रक्त और जल निकला । जौन तो आश्चर्य में पड़ गया, परन्तु मेरी आशालता लहराने लगी कि मसीह जीवित है।

निकोलस ने जौसफ और जौन से कहा कि

“प्रिय मित्रों ! प्रसन्न हो जाओ और मुझे कार्य करने दो। ईसा मरा नहीं है । वह मरा हुआ-सा इसलिये प्रतीत होता है कि वह बलहीन हो चुका है ।"

जौसफ तो पिलेट के साथ रहा और मैं अपनी बस्ती में जाकर ऐसी औषधि लाया जो ऐसे समय उपयोगी हो सके। इसके बाद उसको सूली पर से उतारकर भूमि पर रक्खा और स्वच्छ पट्टियों के बड़े बड़े टुकड़ों पर उसने आघातपूरक जख्मों को भरने वाले गन्धयुक्त द्रव्यों और मरहमों को फैलाया जो वह अपने साथ लाया था, जिनका प्रयोग हमारे संगठन को भी ज्ञात था ।

मृतवत् मूर्च्छित को चैतन्य करने की विद्या इसीर जानते थे । निकोडस ने सारे घावों पर सुगन्धित मरहम भर दिया । जब उस पुजारी के कायर भृत्यों ने श्वेत वस्त्रधारी हमारे भाई को पहाड़ पर से उतरते देखा । (इञ्जील में इसको फरिश्ता कहा गया है) उन्होने सोचा कि एक देवदूत पर्वत से उतर रहा है।

एक रक्षक युवक को वर्णनातीत प्रसन्नता हुई कि जब उसने देखा कि ईसा के होंठ हिले और उसने श्वास ली । वह शीघ्र ही उसके पास चला गया और छाती से उठती हुई धीमी नाद उसने सुनी । मुखाकृति बदल गई । आँखें खुली । ईसा ने आश्चर्य के साथ हमारे संघटन के नव छात्र को ध्यानपूर्वक देखा ।

ईसा ने अपने इसी मित्र को पहचान लिया । उसकी आँखें हर्ष से फड़कने लगीं । उसके गालों में हलकी उदासी लाली छा गई । और वह कहता हुआ उठ बैठा कि "मैं कहां हूँ ?" जोसफ ने सारा बीता हुआ वृतान्त कह सुनाया।

ईसा ने खा-पीकर और चंगा होकर कहा -

" अधिक काल तक रहने के योग्य यह स्थान नहीं है, क्योंकि शत्रुओं पर सुगमता से हमारा गुप्त भेद खुल जायेगा, और हमको बन्दी कर लेंगे ।" परन्तु ईसा स्वयं चलने योग्य नहीं था ।

अत: वह एक गृह में, जो हमारे संगठन का था, पहुंचाया गया। कब्र से पट्टी और औषधि हटाकर उनके चिन्ह मिटा दिये गये । कुछ स्त्रियाँ वहाँ येरोशलम से आई थी । तब हमारे भाईयों को उन्होनें वहाँ पर देखा, और वह उन दोनों भाइयों को देवदूत - फरिश्ते समझने लगीं (यहीं से ही वहम बढ़ने लगे, कुछ का कुछ समझा जाने लगा ) ईसा को अपने शिष्यों को शिक्षा देने की इच्छा उत्पन्न हुई ।

तीसरा दावा ईसाइयों का है कि हजरत मसीह ने सबके पापों के कारण अपने को बलिदान किया । जो ईसाई मिशनरी आदि इस प्रकार का प्रचार करते हैं, या तो उन्होंने अपनी इंजील को ध्यानपूर्वक नहीं पढ़ा या जान बूझकर  संसार को बहकाते हैं । कृपया नीचे लिखे वाक्य पढ़िये

1. हे मेरे पिता ! जो हो सके तो यह कटोरा - (सूली की मृत्यु ) पास से टल जाय । ( मती 26/39)

2. यदि हो सके तो यह घड़ी ( मौत ) उससे टल जाय । - मरकुस 14/35 

3. यह बात कहकर यीशू आत्मा में व्याकुल (घबड़ाया) हुआ। -( योहन्ना 13-21)

4. उस ने अपनी देह में रहने के दिनों में ऊंचे शब्द से पुकार पुकार कर, और आंसू बहा बहा कर उस से जो उस को मृत्यु से बचा सकता था, प्रार्थनाएं और बिनती की और भक्ति के कारण उस की सुनी गई। ( इब्रानियों को पत्र 5/7)

5. यीशू ने बड़े जोरों से पुकार कर कहा -

"एलीएली लामा शवकतनी" अर्थात् हे मेरे ईश्वर ! तूने क्यों मुझे। ( मती 27/4 )

क्या स्वयं प्रसन्नता के साथ देश और जाति पर बलिदान होने वालों की यही चीख पुकार होती है ? सुनो शहीद स्वर्गीय भगत सिंह के फाँसी के तख़्त के समीप जाते हुए वचन -

मेरा रंग दे बसन्ती चोला......... आदि । 

हजरत योहन्न और हजरत मसीह

यदि पवित्र आत्मा से हजरत मसीह का उत्पन्न होना माना जाय, तो हजरत योहन्न भी पवित्र आत्मा से भरपूर थे ।

1. (योहन्न) अपनी माता के गर्भ से ही पवित्र - आत्मा से परिपूर्ण हो गया।- लूका 1/15 

2. और इलीशिवा ( योहन्न की माता ) पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हुई । - लूका 1/41 

3. तब उसका ( योहन्ना का ) पिता जखरिया आत्मा से परिपूर्ण हुआ।- लूका 1/67 

हजरत योहन्ना ने हजरत मसीह को शुद्ध किया अर्थात् - बपतिस्मा देकर निष्पाप किया, दूसरे शब्दों में प्रायश्चित कराया । यथा

1. उस समय यीशु गलील से यरदन के किनारे पर यूहन्ना के पास उस से बपतिस्मा लेने आया। -मत्ती 3/13 

2. और यीशू बपतिस्मा लेकर तुरन्त पानी से ऊपर आया।- मत्ती 3/16 

3. और उसी पानी का दृष्टान्त भी, अर्थात बपतिस्मा, यीशु मसीह के जी उठने के द्वारा, अब तुम्हें बचाता है; ( उस से शरीर के मैल को दूर करने का अर्थ नहीं है, परन्तु शुद्ध विवेक से परमेश्वर के वश में हो जाने का अर्थ है )।- 1 पतरस 3/21)

4. और वह यरदन के आस पास के सारे देश में आकर, पापों की क्षमा के लिये मन फिराव के बपतिस्मा का प्रचार करने लगा।। -(लूका 3/3  )

हजरत मसीह को हजरत योहन्न ने बपतिस्मा किसलिये दिया ?

-ईश्वर के साथ सीधे विवेक के लिये । पापमोचन के लिये । प्रायश्चित के लिये ।

अब पाठकगण स्वयं विचार करें कि हजरत मसीह खुदा या खुदा के बेटे थे या नहीं ? साथ साथ यह भी विचारें कि योहन्न बपतिस्मा देने वाला बड़ा था या बपतिस्मा लेने वाला - शुद्धि कराने वाला हजरत मसीह बड़ा था ? इसकी साक्षी स्वयं इंजील ही है । यथा -

"मैं तुम से सच कहता हूं, कि जो स्त्रियों से जन्मे हैं, उन में से यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले से कोई बड़ा नहीं हुआ; पर जो स्वर्ग के राज्य में छोटे से छोटा है वह उस से बड़ा है।"-मती 11/11 

हजरत मसीह भी स्त्री से जन्मे थे, अतः वह भी योहन्न से बड़े नहीं हो सकते। फिर खुदा या खुदा के बेटे कैसे हो गये ?

योहन्न की माता बूढ़ा होने के कारण पुत्र उत्पन्न नहीं कर सकती थीं, और ईसाइयों के कथनानुसार हजरत मरियम कुवाँरी होने से सन्तान उत्पन्न नहीं कर सकती थीं। दोनों ही पवित्र आत्मा से उत्पन्न होने के कारण खुदा के बेटे होने चाहिये ।

ईसाई मत में हिंसा 

1.  सब मनुष्य पशु सरीखे ज्ञानरहित हैं।- यिर्मयाह 10/14  

2. यदि कोई प्रभु से प्रेम न रखे तो वह स्त्रापित (शापित) हो।- 1 कुरिन्थियों 16/21 

3. अगर तुम्हारे पास कोई आवे यह शिक्षा (ईसाई शिक्षा ) न लावे तो घर में आने न दो, और उससे प्रणाम न करो। - 2 यूहन्ना 1/10  

4. पवित्र वस्तु कुत्तों को न दो, और अपने मोती सूअरों के आगे मत डालो। - मत्ती 7/6 

5. सो क्या हुआ? केवल यह, कि हर प्रकार से चाहे बहाने से, चाहे सच्चाई से, मसीह की कथा सुनाई जाती है, और मैं इस से आनन्दित हूं, और आनन्दित रहूंगा भी। ( फिलपियों को खत 1/18  )

6. यदि मेरे झूठ के कारण परमेश्वर की सच्चाई उस को महिमा के लिये अधिक करके प्रगट हुई, तो फिर क्यों पापी की नाईं मैं दण्ड के योग्य ठहराया जाता हूं?-(रोमिओ 3/7) 

7.  उन लोगों से ऐसा बर्ताव करना, कि उनकी वेदियों को ढा देना, उनकी लाठों को तोड़ डालना, उनकी अशेरा नाम मूत्तिर्यों को काट काटकर गिरा देना, और उनकी खुदी हुई मूर्तियों को आग में जला देना। - व्यवस्था विवरण 7/5 

8. यदि तेरा सगा भाई, वा बेटा, वा बेटी, वा तेरी अर्द्धांगिन, वा प्राण प्रिय तेरा कोई मित्र निराले में तुझ को यह कहकर फुसलाने लगे, कि आओ हम दूसरे देवताओं की उपासना वा पूजा करें, जिन्हें न तो तू न तेरे पुरखा जानते थे, चाहे वे तुम्हारे निकट रहने वाले आस पास के लोगों के, चाहे पृथ्वी के एक छोर से लेके दूसरे छोर तक दूर दूर के रहने वालों के देवता हों, तो तू उसकी न मानना, और न तो उसकी बात सुनना, और न उस पर तरस खाना, और न कोमलता दिखाना, और न उसको छिपा रखना;  उसको अवश्य घात करना; उसके घात करने में पहिले तेरा हाथ उठे, पीछे सब लोगों के हाथ उठे।- व्यवस्था 13/6-9 

9.छ: दिन तो काम काज किया जाए, परन्तु सातवां दिन तुम्हारे लिये पवित्र और यहोवा के लिये परमविश्राम का दिन ठहरे; उस में जो कोई काम काज करे वह मार डाला जाए। - निर्गमन 35/2 

नोट - ईसाइयों ने तो मुसलमानों को भी मात कर दिया ! उनके कुरान में भी ऐसी आज्ञा नहीं कि जो जुमे के दिन कोई कार्य करे तो कत्ल कर दिया जाय !!

10. और देखते रहो; और यदि शीलो की लड़कियां नाचने को निकलें, तो तुम दाख की बारियों से निकलकर शीलो की लड़कियों में से अपनी अपनी स्त्री को पकड़कर बिन्यामीन के देश को चले जाना।-  न्यायियों 21/21

11.परन्तु स्त्रियां और बालबच्चे, और पशु आदि जितनी लूट उस नगर में हो उसे अपने लिये रख लेना; और तेरे शत्रुओं की लूट जो तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे दे उसे काम में लाना।- विवरण 20/14 

12. और अपना भोजन जव की रोटियों की नाईं बना कर खाया करना, और उसको मनुष्य की बिष्ठा से उनके देखते बनाया करना। -यहजेकेल 4/12 

 नोट - ईसाइयों ने तो वाममार्गियों की भी नीचा दिखला दिया !!


ईसा मसीह मनुष्य मात्र था। 

1. मनुष्य के पुत्र को पृथ्वी पर पाप क्षमा करने का अधिकार है। - मत्ती 9/6


2.  मनुष्य का पुत्र आ जाएगा। - मत्ती 10/23


3.  मनुष्य का पुत्र तीन रात दिन पृथ्वी के भीतर रहेगा।- मत्ती 12/40 


4. मनुष्य का पुत्र मनुष्यों के हाथ में पकड़वाया जाएगा।- मत्ती 17/21 

यह है ईसाई मजहब के खोखलापन और उसकी पोलें ! जिन पर हमारे ईसाई भाई दुनिया को बहकाने का प्रयत्न करते हैं ? हमारा आर्य समाज की ओर से उन्हें निमन्त्रण है कि सत्य वैदिक ज्ञान की शरण में आकर शान्तियुक्त और ज्ञान का आनन्द प्राप्त करें । परमात्मा उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करें, यही चाह है ।

Saturday, October 12, 2024

Dayānanda - The Great



Dayānanda - The Great

Pt. Ved Mitra Thakore 

Preamble

(In this article a sincere effort is made to present Maharshi Swāmī Dayananda Saraswati (1825-1883) in his original form.)

No emotions, no feelings, no sensations, and no exaggerations at all.

Rigid and austere as he was, with the same rigidity and austerity, this booklet has been brought about.

Readers, here, will find find a true picture of Dayananda the great spiritual hero of his days.

Dayananda believed in the Vedas and the Vedas alone. He made the Vedas, the anchor-sheet of his life, upon which he stood adamantine like a rock and cracked and crushed anything and everything that came in his way, while preaching the superb and sublime wisdom of the Vedas. He was always victorious and glorious and never defeated. He roared like a lion the mighty philosophical uproars of the Vedas and Vedic literature.

Pundits, Prophets and Popes of India were startled. They all came to meet him half way but all were smashed to the level, one after another without any exception whatsoever. He, with his sparkling talents and unbeaten genius, beautifully blended with bold understanding and gigantic will-force, came out with flying colours, with the grace of a mighty champion. A formidable aggression, from different scholars of the different branches of the different sects, followed him day and night. From dawn to dusk he was busy discussing, preaching, talking, and arguing with these scholars. No scholar ever defeated him.

Why? Why Dayānanda was always successful? This is the question. Here goes the answer:

Dayānanda was successful because his was the voice of the Vedas. His was the vision of the Vedas. His was the eye of the Vedas. His was the thought of the Vedas.

He never believed in dogmas and dogmatism, just like other sectarian Acharyas Shankara, Rāmānuja, Madhva and Vallabha etc. These sectarian Acharyas preached their own individual thoughts and emotions in the name of religion and philosophy. And, as such they have polluted and desecrated the entire range of the Vedic literature.

It was the eye of Dayananda that perceived this particular mischief played by these Acharyas and declared aloud from the top of his voice that the Vedas are quite free from dogmas and dogmatism. The Vedas are the Divine revelation unto humanity by Almighty God, whose name be exalted and whose perfection be extolled.

My most beloved readers! Here in India or abroad! I would like to impress upon you that the most outstanding feature of Dayananda was that he never believed in any sort of mental creations, human imaginations and individual thoughts. He never advocated his own ways and means. This is the secret of his grand success. He believed in the Vedas and he preached the wisdom of the Vedas alone. No mixture at all. No hotchpotch at all.

His works are, therefore, free from personal emotions, individual thoughts and ideology. His works are solid, substantial, soul-stirring, intellectual, logical and at once scientific. Study his monumental treatise 'Satyārtha-Prakasha' (The Light of Truth) and believe me, you will be altogether a changed being.

In order to understand Hinduism in its entirety you have got to understand Dayananda. Without understanding Dayananda, you cannot understand the Hindu religion, culture and philosophy, if at all you take seven births in this world. Why?

Because Dayananda alone has thrown flood-light on all aspects of Hindu religion and philosophy. He first gave us the true vision about the Vedas as the base of Hinduism.

No other Acharyas have done so, so far. This is all I have to say. And therefore,

Glory! Glory! To Dayānanda Mahārāja. Hail! Hail! To Dayānanda Mahārāja. The great world preacher!

Bholav (Bharuch) 

3-3-1961

Ved Mitra Thakore ('Fakire Dayananda')

Dayānanda - AS A SCHOLAR

Dayānanda as a scholar was greater than the greatest of the all scholars born on the face of the globe, during the last five thousand years. He possessed all the knowledge of all the branches of the Vedas and the Vedic literature. He was a mighty good all-rounder of social, spiritual, religious, political and yogic knowledge. There was no branch in the vast Vedic literature, which he left untouched. He studied more than three thousand Sanskrit books right from Brahmā down to Jaimini i.e. from Rigveda upto Pūrva-Mīmānsā. This statement was made by Dayānanda himself in his small book 'Bhrānti Nivarana'. When I read this, at once the words slipped out of my heart:

What a volcanic personality he was!

What a wonderful figure he was!

His tremendous study was not one sided. His study shines out without a shadow of doubt, as comparative and critical, logical and scientific. As a thinker, he classified the truth in three parts: (i) The partial truth (ii) The half truth and (iii) The whole truth.

He neither accepted the partial truth nor the half truth. He always accepted the whole truth which he found in the glorious Vedas. He loudly lamented the luck of Shankara, Rāmānuja and Vallabha, as they had no insight in the four Vedas. They mistook Upanishads as the Vedas. In the literature compiled by them, they have given Upanishadic quotations in place of Vedic quotations, where ever it was necessary for them to do. This proves that these scholars were unconscious of the Vedas. Their knowledge was limited up to the Gītā, Upanishads and Vedānta-Darshana.

It was only Dayānanda who perceived this blunder committed by the above scholars and defied them. Dayananda strongly and ruthlessly criticized the dogma of 'pure monism' or 'Adwaita-vāda' preached by Shankaracharya and proved very well indeed the futileness of it. Dayānanda truthfully criticized almost all "isms" that were against the Vedas, because he, after many years of deep concentration for hours together daily, came to the rational conclusion that the Vedas are not at all the creation of any human mind; Vedas are not at all the reflection of any human brain; but they are revelation by Almighty God-The Supreme Self. And so, Dayananda proclaimed from the house-top that no sectarian scripture can claim itself to be the revelation except the Vedas. The Vedas can alone enjoy that supreme position.

Now, here arises a question as to why the Vedas are revelation and no other sectarian scripture of the world?

Here, too, Dayananda's view is quite clear and logical. Dayananda says: The Vedas are an encyclopedia of all knowledge. The root principles of all the sciences or of all the branches of knowledge are embedded in the Vedas alone. There are different kinds of learnings just as science of mathematics, science of astronomy, science of cosmology, science of geology, science of medicine, science of anatomy, science of music, science of zoology, science of botany, etc.

Can you show the above learnings in the Rāmāyana, Mahābhārata or Bhagawata? Can you show the above learnings in the Purāns, Quran or Bible? The answer remains simply in negative.

This is the reason why Dayānanda, with all the emphasis at his command, declared the Vedas as the only revelation and no other scripture of the world. The fact that all the learnings are found in the Vedas, is also proved by many unprejudiced modern scholars and scientists. India - 'the land of the Vedas' is therefore recognized as 'the cradle of religion and science'. When, once, it is proved that the Vedas are revelation, then, it is also automatically proved that the Vedic religion is the universal religion.

And, when Vedic religion is the universal religion, then anything and everything against the Vedas, is wrong.

This was the grip of Dayananda. 

This was the hold of Dayananda. .

This was the tone of Dayananda

He, further, asserts:

Any man, from any part of the world and however great he may be, is apt to be imperfect because the very nature of the human soul is knowledge-limited. And, therefore, sanction from the Vedas becomes indispensable. No statement can ever be true without the holy sanction of the Vedas. Man is always imperfect and fallible and Vedas are always perfect and infallible as they are the Knowledge-Divine.

Hence, not only India but the whole world is indebted to Dayananda as he was the only eye-opener of the whole world.

And that is why the great Sri Aurobindo, giving tribute to Dayananda in his masterly fashion writes:

"Very different was the manner of working of Dayananda. Here was one who did not infuse himself informally into the indeterminate soul of things, but stamped his figure indelibly as in bronze on men and things. Here was one whose formal works are the very children of his spiritual body, children fair and robust and full of vitality, the image of their creator. Here was one who knew definitely and clearly the work he was sent to do, chose his materials, determined his conditions with a sovereign clairvoyance of the spirit and executed his conception with the puissant mastery of the born worker. As I regard the figure of this formidable artisan in God's workshop, images crowd on me which are all of battle and work and conquest and triumphant labour. Here, I say to myself, was a very soldier of Light, a warrior in God's world, a sculptor of men and institutions, a bold and rugged victor of the difficulties which matter presents to spirit. And the whole sums itself up to me in a powerful impression of spiritual practicality. The combination of these two words, usually so divorced from each other in our conceptions, seems to me the very definition of Dayananda." ('Bankim-Tilak- Dayananda', p. 42)

And this is the reason why the author of this booklet calls Dayānanda greater than the greatest of all scholars born on the face of the globe subsequent to Mahābhārata period.

Dayānanda - AS A PREACHER

Dayananda as a preacher can be placed in a class by himself. There is no class for him. There is no parallel for him.

It was for the first time in the history of India that Dayananda raised his mighty voice against idol-worship which was deeply rooted in Hindu flesh, blood and bone. Idol-worship was supposed to be the part and parcel of Hinduism. No body dared to go against idol- worship. It was Dayānanda who clearly perceived the futileness of idol-worship as he did not at all find the trace of it in the sublime Vedas. He did not find even a small mention of idol-worship in the Vedas. The Vedas contain more than twenty thousand verses. There is not a single verse that can support the view point of idol-worship. On the contrary, the Vedas proclaim: "The formless Supreme Spirit that pervades the universe can have no material representation, likeness or image." ("Na tasya pratimā asti...' - Yajur Veda: 32.3). And as such Dayānanda made full blooded attack on idol-worship. He boldly challenged all Paurānic (orthodox) Pandits to enter into debate with him, so far as the question of idol-worship was concerned.

He roared and said: Either you have to show idol-worship in the Vedas or you have to give it up entirely. The voice came like a heavy bombardment. All Pandits were startled and stunned, right from Kashmir to Kanyākumāri. They all came to hold debate (Shāstrārtha) with him, but no scholar was successful to prove idol-worship from the Vedas. When highly reputed and famous scholars were defeated smashingly by Dayānanda, intelligent people were greatly influenced and highly convinced. They felt the uselessness of idol-worship. A piece of stone, however beautiful it may be, always remains a piece of stone. It cannot be the object of our worship, just like the Taj Mahal which is unconscious of the admirations offered to it.

Dayananda toured from one part of India to another and preached the Hindus directly to drive off idol-worship from their life, land and soil. Dayananda's constant and incessant preaching against idol-worship brought about a revolutionary change in the minds of Hindus. It was an era of radical change for them. It was an era of the conflict between thoughts and emotions. Thoughts overtook emotions. Many intelligent Hindus lost their faith in idol-worship. They began to throw the idols in the waters of Ganga and Yamuna.

Thus, the great Dayananda was successful in his campaign against idol-worship to a very great extent. He, therefore, rendered a matchless service to entire Hinduism, making it free from the dirty clutches of idol-worship which was undoubtedly a later production. Idol-worship was not at all seen in Hindu religion right up to the time of Sri Krishna. It entered the threshold of Hinduism since the time of Mahāvira Swāmī. It is therefore impossible for any wise man to prove idol-worship in Hinduism before the period of Mahāvira Swāmī is a solid evidence to this fact. Hence, idol-worship is a later production. And it is cleverly added into Hinduism by selfish scholars to earn their livelihood.

Towards the close of this subject it reminds me of that great impartial and celebrated writer of Bengal, Pandit Devendranath Mukhopadhyaya, who in his most inspiring language writes:

"May you be the chief justice of the supreme court; may you be the Prime Minister of Governor General; may you be greater than Brihaspati in intelligence; may you be greater than Cicero and Goethe in oration; may you be worshiped here in India or Abroad; may you be a shining jewel of Attorney clan; may you be a lawyer, barrister or advocate, may the bugle of your name and fame be blowing far and wide, but if you support the view point of idol- worship in any fraction of it, I have no hesitation in saying that you are not the friend but the foe of India because idol-worship is the root of all evils that are prevalent in India." ("Hindi biography of Maharshi Dayananda', p. 27)

My most beloved readers! Think impartially and decide intellectually.

Another full blooded attack that Dayananda made was on Sākāra- vāda (a misconception of assuming different incarnations of God). God is described Omnipresent and Formless in the Vedas:

"That All-pervading Reality (God) is free from any sort of body - the gross body, the subtle body and the causal body. He never comes in the womb of a mother. He is full Effulgent, Self-existent and Omniscient." ("Sa paryagāt...' - Yajur Veda: 40.8)

"He is Omnipresent, Omniscient and Omnipotent. He is the support of the earth, the heaven, the sun, the moon, the vast atmosphere and the entire universe." ("Sambho dädhär...' and 'Yah shramāt tapaso...' - Atharva Veda: 10.7.35-36)

The fundamental point raised by Dayananda is most remarkable here. Dayananda says: When God is Omnipotent (Sarva-shaktimana) and support of all (Sarvadhāra), how can he require support from any body or any thing? If you say, He requires support from any body, then, He ceases to be Omnipotent and All-supporting. If you say, He does not require any support from any body, then He is proved Formless as he does not require the support of any physical body.

Thus, Dayananda the great has blown off the mighty fortress of so- called 'Incarnation' or Sākāra-vāda with one master stroke.

 He, therefore, preached aloud that Srī Rāma and Sri Krishna were neither God nor the incarnations of God. Rāma and Krishna were great persons. They were individual souls. They can not be compared with Almighty God The Omnipresent, All-pervading Supreme Self, the One without the second. Therefore, to worship Rāma and Krishna etc. as God is a philosophical and spiritual mistake. No soul, however great he may be, can ever take the place of God because the soul is always possessed of finite knowledge and God is All-knowledge and Knowledge-Absolute. Can any soul however realized he may be create the world? Can he create the sun, the moon, the earth and stars? No. Why, then, all these absurd argumentations about Rāma and Krishna as God? Soul always remains soul and God always remains God.

Thus, Dayānanda brought back in Hinduism, its primitive element and glory. This is the reason why Dayananda can be placed in a class by himself.

Dayānanda - AS A PHILOSOPHER

Dayananda as a philosopher was the only one without the second. His name will remain immortal and his position undisputed till the cosmic-dissolution (pralaya) because he talked the very basis of philosophy. The basis of philosophy is the three eternal elements: God, Matter and Soul. And so, his philosophy straight way starts with these three eternal elements. He says, if you properly understand the nature and attributes of these three eternals no philosopher can entangle you in his clutches of wrong philosophy. He describes God, Soul and Matter in the following manner:

Nature and attributes of God: 

God is 'Sachchidananda' means Existence-Absolute, Knowledge-Absolute and Bliss-Absolute. He is bodiless, birthless and deathless. He is All-pervading and All- supporting. He is Omnipresent, Omniscient and Omnipotent. He is the creator, sustainer and dissolver of the universe. He is Nirākāra Formless and the Creator of this universe.

Nature and attributes of Soul: 

The Soul is possessed of finite knowledge. He is having desire, aversion, volition, pleasure and pain. He comes in birth and death. He is enjoyer of the fruits of his actions.

Nature and attributes of matter (Prakriti): 

Matter is inanimate. It is lifeless, thoughtless and knowledgeless. It is a collection of Sattva, Raja and Tama.

From the above statements it is quite clear that these elements have different nature and different attributes. And as such they have separate existence. The soul is different from God and God is different from the soul. The soul can not become God under any circumstances whatsoever.

Now, how we to believe the statement of Shankarächārya who says that the soul is God and none other? It is an absurd solution and as such it cannot be accepted. There is no room for Monism (Adwaita- vāda) in the Vedas. In the Vedas we see Trinism ("Traita-Vāda) of God,

Soul and Matter.

It was Dayānanda who put forth this idea of the three eternals, having different qualities, for the first time in the history of the world after the age of Mahābhārata.

You have got to understand these three eternals to have comparative and critical knowledge of different philosophies of the world, and to come to the right conclusions about those philosophies which are shining in structure but shallow in substance.

Thus, Dayananda very precisely and at the same time quite correctly opened the vast realms of philosophy in a basic form for the impartial thinkers to think upon. And this is the reason why Dayānanda will always command greater respect than usual from all quarters of philosophy and from all students of philosophy also.

Dayananda - AS A BUILDER OF NATION

Dayananda as a builder of nation was simply majestic, at once magnanimous and magnificent. The earlier preachers like Shankara, Rāmānuja, Madhva, Vallabha, Kabira, Nānaka and modern teachers like Vivekananda, Rāmatīrtha and others talked tall and gossiped high about Atmā, Paramātmā and Māyā etc. But they never uttered a single word about the unity of the nation. It was Dayānanda who first of all realized the importance of unity among Hindus. At the time he came in the field of actual work, he saw Hindus divided into so many creeds, sects, methods of worship and gods and goddesses.

Dayānanda, therefore, thought very seriously about this particular weakness of the Hindu community and made up his mind to unite all the Hindus in one common string, because unity is a prerequisite to build up a nation. Without unity the task of building up a nation is impossible. And the unity was only possible if there be one God, one religion, one scripture, one caste, one method of worship and one language.

Dayānanda, therefore, devised a six-fold scheme and preached it to Hindu community right up to the very close of his valuable life. That six-fold scheme is this:

Oh, Hindus!

You have only one God and that is 'Om' (or 'Aum').

You have only one Dharma and that is the 'Vedic Dharma'.

You have only one scripture and that is the 'Veda'.

You have only one caste and that is 'Arya'.

You have only one method of worship and that is 'Sandhya'.

You have only one language and that is 'Hindi'.

Thus, Dayananda first of all placed this most practical scheme before the mass and the class. And as such, Dayananda can rightly be called the father, nay the grandfather of the builders of nation in India. His was the eye of realism rather than idealism. Idealist does not at all help to build up a nation. Hindus today are fallen, disunited, weak and more dead than alive because they have not yet accepted this six-fold scheme of Dayānanda. But, today or tomorrow, Hindus shall have to accept this path, if at all they want to rise once again. There is no way other than this. The more delay they cause, the heavier price they shall have to pay for it.

Let us now complete this booklet in the words of that great international fame, Sri Aurobindo, who about Dayananda says:

"May his (Dayānanda's) spirit act in India pure, unspoilt, unmodified and help to give us back that of which our life stands especially in need, pure energy, high clearness, the penetrating eye, the masterful hand, the noble and dominant sincerity." ("Bankim-Tilak-Dayānanda', p. 46)

Dayānanda's Clarion Call


"Our brothers, the Shästries (priests and religious teachers & leaders) are stubborn. This is indeed a great curse for all of us. Many of the teachings and practices of the Vedas no longer exist in our country Bharat-khanda. And whatever a little that remains is dying out due to lack of interest from our part and also due to blind faiths and evil practices. Superstitions are spreading unchecked. We are moving away from right conduct and truth and this is the main cause of our misfortune and miseries. We have neglected the Vedas and the books composed by the Rishis. Instead we have sunk deep into the Purānas and we have accepted their imaginary and unreal tales to be our dharma. If someone will ask me - is there any solution to this madness? I will say - Yes, there is and with the blessings of God this disease can be cured. We have to translate the ancient scriptures like the Vedas and the six Darshanas (the six systems of Vedic philosophy) in different languages, so that all people can easily get acquainted with the ancient wisdom. The educated persons shall have to assume some responsibilities and come forward to preach the right knowledge about dharma. Arya Samaj should be established in each and every village and effort should be made to stop evil practices like idol-worship. At the same time, the practice of brahmacharya should be encouraged and the people of the different varnas and ashramas should work diligently to increase their physical and spiritual strength. Thus, the ignorant mass will easily come to know, that is, their eyes will be able to see the right picture of dharma and the desperate plight in which we are can be destroyed and the right dharma may be established on this earth again. One person like me, with all his weaknesses and shortcomings cannot do all these alone. That is why, I have many expectations from the learned persons and I hope that they will join hands with me in this endeavour and provide help honestly. Om! Shantih Shantih Shantih!" (This is a part of the lecture delivered by Maharshi Dayananda at Pune on 3rd August 1875. Source: "Sermons delivered by Maharshi Dayananda Sarasvati", p. 190-191)

Thursday, October 10, 2024

ईसा और मरियम

 



ईसा और मरियम

डॉ श्रीराम आर्य 

ईसाई मत के अनुसार ईसाई मजहब का आरम्भ ईसा मसीह से हुआ था जो यहूदी परिवार में पैदा हुए थे । उनका जन्म “ बेतलेहम " नामक नगर में हुआ था जो कि आजकल इस्त्राइल अर्थात् इज़राइल देश में है। ईसा की माता का नाम मरियम था । मरियम के पिता का नाम कुरान शरीफ पारा 3 सूरत आलेइम्रान रूकु 4 आयत 35 में “ इमरान" लिखा है। यहाँ कुरान में सूरा आलेइम्रान में लिखा है कि-

देवी मरियम जकर्याह की संरक्षता में रहती थी।-(कुरान यजीद सूरा इम्रान, आयत 37 )

इससे अनुमान होता है कि देवी मरियम के पिता का निधन उसकी बाल्यावस्था या माता की गर्भवस्था के समय में ही हो गया था अन्यथा पिता की उपस्थिति में जकर्याह को संरक्षक न बनाया गया होता। समय बीतने पर मरियम बड़ी हुई और विवाह योग्य उम्र होने पर कुमारी मरियम का विवाह 'यूसुफ' नाम के एक बढ़ई से कर दिया गया। इस सम्बन्ध में बाइबिल के अन्दर लिखा है-

“ और याकूब से यूसुफ उत्पन्न हुआ जो मरियम का पति था जिससे 'यीशू' जो मसीह कहलाता है उत्पन्न हुआ।”-( बाइबिल नया विधान, मती 1/16) इसमें बहुत स्पष्ट शब्दों में बताया गया है कि ईसा मसीह का जन्म पिता यूसुफ से व माता मरियम से हुआ था। इसमें कोई सन्देह की बात नहीं हो सकती है किन्तु ईसा के जन्म को चमत्कारपूर्ण सिद्ध करने के लिये इसी मत्ती की इन्जील अर्थात् बाइबिल में आगे लिखा गया है, देखिये-

“ अब यीशू मसीह का जन्म इस प्रकार से हुआ कि जब उसकी माता मरियम की मंगनी यूसुफ के साथ हो गई तो उनके इकट्ठे होने अर्थात् सुहागरात से पहिले ही मरियम पवित्रात्मा की ओर से गर्भवती पाई गई। "-( बाइबिल नया विधान मती, 1/18)

यह विवरण सर्वथा गलत निन्दनीय तथा अमान्य होना चाहिये। क्योंकि इससे देवी मरियम के चरित्र पर भयंकर कलंक लगता है।

विवाह होने से पूर्व कोई भी कुंवारी लड़की यदि गर्भवती हो जाती है तो इससे उसके चरित्र पर दोष आता है। विश्व का कोई भी डॉक्टर यह नहीं मान सकता है और न किमी भी समझदार व्यक्ति को यह स्वीकार हो सकता है कि बिना किसी पुरुष से संयुक्त हुए या बिना वीर्यधान के किसी भी स्त्री को किसी बालक का गर्भ रह सकता है। गर्भस्थ बालक के शरीर के अवयवों के निर्माण के लिए पिता के शरीर के तत्व का माता के शरीर के तत्व से मिश्रण होने पर ही गर्भ में बालक के शरीर के अंगोपांगों का निर्माण व विकास सम्भव हो सकता है। बिना पुरूष संयोग के किसी-किसी स्त्री को मूढ़ गर्भ का विकास हो जाता है जो कि रक्त या मांस का एक लोथड़ा मात्र ही होता है, वह किसी बालक का शरीर नहीं होता है। यदि मरियम को बिना किसी पुरुष के संयोग गर्भ रह गया होता तो ईसा का जन्म न होकर वह केवल हड्डी, नाखून, दाडी-मूंछ विहीन, मात्र रक्त और मांस का एक निर्जीव लोथड़ा ही पैदा होता, न कि " ईसा " नाम का मनुष्य पैदा होता। 

अतः बाइबिल का यह कहना कि- “बिना पुरूष से संयोग हुए मरियम को कुंआरेपन में ईसा का गर्भ रह गया था" एक निरर्थक गल्प अर्थात् गपोड़ा ही है।

बाइबिल का यह कहना है कि- “ गर्भ पवित्र आत्मा से ठहरा था " यह कथन भी विवादास्पद है। पवित्रात्मा से तात्पर्य यदि किसी पवित्र फरिश्ते से लिया जायेगा तो बाइबिल की बात स्पष्ट गल्प सिद्ध होगी क्योंकि ईसाई व इस्लाम में फरिश्तों का मनुष्य जैसी हाड़-मांस व शक्ल आदि की देह नहीं मानी गई और वीर्य तत्व की उत्पत्ति चालू सृष्टि में केवल हाड़-मांस के शरीर में ही हो सकती है। जिससे बालक का शरीर गर्भाश्य में बन सकता है।

फरिश्ते चाहे वे पवित्रात्मा हों या दुरात्मा ? वे बिना शरीर वाले होने से गर्भाधान नहीं कर सकते। हाँ ! यदि पवित्रात्मा का अर्थ पवित्र पुरूष लिया जायेगा तो अविवाहित मरियम के उस आदमी के साथ संयोग करने से गर्भ रहना प्रत्येक दृष्टि से सम्भव हो जायेगा। किन्तु ऐसा मानने पर ईसा का जन्म कोई चमत्कार नहीं रह जावेगा। साथ ही मरियम का अविवाहित अवस्था में किसी पुरूष से संयोग होना देवी मरियम के चरित्र की कमजोरी भी सिद्ध करेगा । किन्तु बाइबिल किसी मर्द से देवी मरियम का विवाह से पूर्व संयोग होना स्वीकार नहीं करती है। ऐसी दशा में फरिश्ते से देवी मरियम को गर्भाधान हो जाने की बात भी नहीं मानी जा सकती है।

ईसा के गर्भ रहने की कहानी के सम्बन्ध में बाइबिल में साफ-साफ लिखा है कि- परमेश्वर की ओर से गब्रिएल नामक स्वर्गदूत गलील प्रदेश के नासरत नगर में एक कुँआरी के पास भेजा गया ॥26॥

जिसकी मंगनी राजा दाऊद के वशंज यूसुफ नामक पुरूष से हुई थी उस कुँओरी का नाम मरियम था॥27॥

स्वर्गदूत ने उससे कहा--

हे मरियम ! भयभीत न हो क्योंकि परमेश्वर का अनुग्रह तुझ पर हुआ है ॥30॥ और देख तू गर्भवती होगी, और तेरे एक पुत्र उत्पन्न होगा, तू उसका नाम 'यीशू' रखना ॥31॥ मरियम ने स्वर्गदूत से कहा- यह कैसे सम्भव होगा? मैं तो उस पुरूष को जानती ही नहीं ॥34 ॥

स्वर्गदूत ने उसको उत्तर दिया कि-पवित्र आत्मा तुझ पर उतरेगा, और परम प्रधान परमेश्वर का सामर्थ्य तुझ पर छाया करेगा, इसलिए वह जो आपसे उत्पन्न होने वाला है पवित्र होगा और परमेश्वर का पुत्र कहलाएगा ॥ 35 ॥ मरियम ने कहा- देख मैं प्रभू की दासी हूँ मुझे तेरे वचन के अनुसार गर्भ हो । तब स्वर्गदूत उसके पास से चला गया ॥ 38 ॥ ( बाइबिल नया विधान, लूका 1/26-38) 

यह कहानी निश्चित रूप से बाद की गढ़ी गई है। फरिश्ते या जिन्नों का कोई अस्तित्व विश्व में कहीं नहीं है। पुराने अन्धविश्वासी लोगों की यह सब मिथ्या मान्यतायें थीं। उसी आधार पर लूका ने ईसा को कुँवारी से उत्पन्न होने वाला सिद्ध करने के लिए यह कथा गढ़ी थी। यह कथा भी देवी मरियम के पवित्र चरित्र पर कलंक लगाती है।

यदि देवी मरियम कुँवारी कन्या थी और सदाचारिणी थी तो उसे कुँवारेपन में फरिश्ते से गर्भ रहने की बात सुनते ही ग्रिब्रिएल फरिश्ते के मुंह पर कस कर जूते मारना चाहिए था। कोई भी सच्चरित्र कुँआरी कन्या यह शब्द बर्दास्त नहीं कर सकती है कि कोई उससे कहे कि-

तेरे लड़का पैदा होगा, इत्यादि । ऐसे गन्दे वाक्यों को सुनना भी किसी ऊँच चरित्र वाली कुँवारी लड़की के लिए बड़ी शर्म की बात होती है। किन्तु हम देखते हैं कि देवी परियम को इन बातों को सुनकर कोई लज्जा या संकोच नहीं हुआ बल्कि उसने प्रसन्न होकर फरिश्ते से कहा कि- "मुझे ऐसा ही हो। " अर्थात उसने पवित्रात्मा से गर्भ धारण करना प्रसन्नतापूर्वक स्वीकार कर लिया।

गर्भ भी किसी के आशीर्वाद का हुआ ये नहीं कहा बल्कि गब्रिएल फरशो ने खुले शब्दों में बता दिया कि" और देख तू गर्भवती होगी" ॥32॥ " पवित्र आत्मा तुझ पर उतरेगा ॥35 ॥ ( बाइबिल नया विधान, लूका, 1/31,35)

इन दोनों वाक्यों ने गर्भाधान का स्वाभाविक प्रकार भी बता दिया है जो कि सभी प्राणियों और मनुष्यों में प्रचलित है। यह प्रकार गर्भधारण का विश्व भर में सदैव मानव जाति में विवाहित स्त्री पुरूषों के लिए ही विहित माना जाता रहा है।कुँआरी कन्याओं में इसे बुरा व निषिद्ध माना गया है । इस प्रकार देवी मरियम का प्रसन्नतापूर्वक कुँआरेपन में स्वेच्छा से गर्भ धारण करना आपत्तिजनक अर्थात् कानून के विरूद्ध था।

मरियम यहूदी वंशीय कन्या थी। यहूदी जाति का धर्मग्रन्थ अर्थात ईश्वरीय पुस्तक 'तौरेत' कहलाता है। उसका कानून भी इस विषय में देखना आवश्यक होगा। कुँआरे स्त्री पुरूषों के बारे में जो कि व्यभिचार करते हैं, उनके लिए क्या दण्ड व्यवस्था उसमें दी गई है ? हम वह नीचे देते हैं, देखिये यहुदियों का धर्म ग्रन्थ तौरेत इस विषय में क्या कहता है? -

"यदि किसी कुँआरी कन्या के विवाह की बात लगी हो और कोई दूसरा पुरूष, उसे नगर में पाकर उससे कुकर्म करे ॥23॥

तो तुम उन दोनों को उस नगर फाटक के बाहर ले जाकर उनको पत्थराव करके मार डालना, उस कन्या को तो इसलिए कि वह नगर में रहते हुए भी नहीं चिल्लाई और उस पुरूष को इसलिए कि उसने अपने पड़ोसी की स्त्री की पत- पानी ली है, इस प्रकार तू अपने मध्य में से ऐसी बुराई को दूर करना ॥24॥

परन्तु यदि कोई पुरूष किसी कन्या को जिसके विवाह की बात लगी हो, उसे मैदान में पाकर बार-बार उससे कुकर्म अर्थात् बलात्कार करे तो केवल वह पुरूष मार डाला जाये जिसने कुकर्म किया हो ॥25॥

और उस कन्या से कुछ न कहना क्योंकि उस कन्या का पाप प्राण दण्ड के योग्य नहीं, क्योंकि जैसे कोई अपने पड़ोसी पर चढ़ाई करके उसे मार डाले वैसे ही यह बात भी ठहरेगी ॥26॥ 

कि उस पुरूष ने उस कन्या को मैदान में पाया और वह चिल्लाई तो सही, परन्तु उसे कोई बचाने वाला न मिला ॥ 27॥ (तौरेत व्यवस्था विवरण अध्याय 22 ) इस यहूदी शास्त्र की व्यवस्था के अनुसार स्वेच्छा पूर्वक गर्भ धारण करने वाली होने से मरियम पत्थर मार-मारकर मार डालने योग्य थी क्योंकि लूका के अनुसार पवित्रात्मा से उसने अपनी राजी से गर्भाधान कराया था, न तो वह चिल्लाई थी और न ही उसने पवित्रात्मा को गर्भाधान करने से रोका था।

यदि यहूदियों को यह बात पता लग जाती तो देवी मरियम को अवश्य मार डाला जाता *। यह रहस्य तब खुला जब उसकी मंगनी यूसुफ (बढ़ई ) के साथ हो गई और वह उसके पास गया जैसा कि बाइबिल में लिखा है देखिये-

अब यीशू मसीह का जन्म इस प्रकार से हुआ कि जब उसकी माता मरियम की मंगनी यूसुफ के साथ हो गई तो इनके इकट्ठे अर्थात् संयुक्त होने से पहिले वह पवित्र आत्मा की और से गर्भवती पाई गई ॥18॥

सो उसके पति यूसुफ ने जो धर्मी था और उसे बदनाम करना नहीं चाहता था उसे चुपके से त्याग देने कि मनसा की ॥ 19  ॥ (मत्ती 1/18-19 )

इससे स्पष्ट है कि- देवी मरियम के विवाह से पहिले गर्भवती होने की बात यूसुफ से भी गुप्त रखी गई थी।

बाइबिल के अनुसार यूसुफ देवी मरियम को गर्भवती पाकर घबड़ा गया था और उसे छोड़ देने कि बात सोचने लगा था। इससे प्रतीत होता है कि देवी मरियम पर उसे तरस आ गया होगा और उसने देवी मरियम की प्राण रक्षा करने के लिए यह बात किसी पर प्रकट नहीं होने दी होगी।

'मत्ती' इस बात को छिपाने के लिए एक कल्पित कहानी गढ़ता है, उसे भी देखिये-

जब यूसुफ मरियम को त्यागना चाहता था तो प्रभु का दूत उसे स्वप्न में दिखाई देकर कहने लगा, हे यूसुफ ! दाऊद की सन्तान तू अपनी पत्नी हे मरियम को अपने यहां ले आने से मत डर क्योंकि जो उसके गर्भ में है वह पवित्रात्मा की ओर से है | ॥२०॥ (मत्ती 1/20)

यह सब काल्पनिक विवरण ईसा को खुदा का बेटा सिद्ध करने के लिये फर्जी गढ़ा गया प्रतीत होता है। यदि ईसा, देवी मरियम से उसके कुँवारेपन के गर्भ से उत्पन्न हुआ था तो निश्चयपूर्वक यहूदी कानून के अनुसार उसे मृत्यु से बचाने के लिए यह स्वप्न की कहानी यूसुफ द्वारा फर्जी गढ़ी गई है, यह हर बुद्धिमान व्यक्ति स्वीकार करेगा। यह मान लेने के बाद कि यूसुफ से ही मसीह का जन्म हुआ था मरियम का चरित्र स्वच्छ व पवित्र बताया जा सकता है।

इससे ईसा मसीह को भी मरियम की अवैध सन्तान कहने का किसी को अवसर नहीं मिल सकता है। इसके विपरीत जो किताब इन्जील तथा जो कोई ईसाई पादरी ईसा को मरियम के कुँवारेपन के अवैध गर्भ से उत्पन्न हुआ बताते हैं वे सब देवी मरियम व ईसा मसीह के पवित्र चरित्र के शत्रु हैं, वे उनको बलात कलंकित करते फिरते हैं। बाइबिल ( पुराना नियम ) मूलतः हिब्रू अर्थात् इब्रानी भाषा में लिखी गई थी। अंग्रेजी व अन्य भाषाओं में उसके अनुवाद ही छपे हैं। हिब्रू भाषा की बाइबिल में मरियम के लिए 'आमला' शब्द का प्रयोग किया गया है जिसका अर्थ होता है 'जवान औरत'। कुँवारी लड़की के लिए 'बतोला' शब्द का प्रयोग होता है यदि मरियम कुँवारी होती तो उसके लिए भी 'आमला' के स्थान पर 'बतोला' लिखा गया होता, यह भी मरियम को जवान विवाहित औरत प्रमाणित सिद्ध करता है।

अतः ईसा का जन्म मरियम के कुँवारेपन के गर्भ से हुआ हो यह बात बुद्धि विरूद्ध है, तथा यहूदी कानून के विरूद्ध है, नैतिकता के विरूद्ध है, और स्वयं मत्ती के पहिले कहे हुए वाक्य के विरूद्ध है, तथा हिब्रू अर्थात इब्रानी भाषा में छपे मूल बाइबिल के भी उक्त प्रमाण के विरूद्ध है। यदि ईसाइयों की मान्यता के अनुसारईसा कुंवारी मरियम के गर्भ से पैदा होने की बात मानी जावेगी तो संसार में दुर्बल चरित्र की कुँवारी लड़कियाँ जो गर्भवती हो जाती हैं वे भी खुदा या फरिश्ते से अपने गर्भाधान की बात कहने को स्वतन्त्र होंगी और उन्हें भी सच्चा मानना पड़ेगा।

ईसा को यहूदी लोगों ने पकड़ कर सूली पर चढ़ा दिया और वह अपने खुदा से इमदाद माँगने के लिए रोता रहा और ऐली - ऐली कहकर चिल्लाता रहा, परन्तु उसका खुदा मौन चुप्पी साधे बैठा देखता रहा। क्या कोई खुदा या उसके बेटे को भी कत्ल कर सकता है? जिसकी हत्या इन्सान कर डाले वह न खुदा होगा, न मुक्तिदाता होगा और न खुदा का बेटा ही हो सकता है। सभी लोगों को ईसाइयों के इस झूठे प्रचार से सावधान रहना चाहिये।

Wednesday, October 9, 2024

ईसाईयों को चुनौती

 



ईसाईयों को चुनौती 

- स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती 

स्वामी श्रद्धानन्द जी द्वारा ईसाईयों से निम्नलिखित 36 प्रश्न चुनौती के रूप में पूछे गए थे। ये  प्रश्न इस प्रकार है:

1. क्या यह सत्य है कि वे उपदेश, जो ईसा मसीह के शिष्यों द्वारा लिखित माने जाते हैं, कहीं भी उपलब्ध नहीं हैं? क्या उनका कहीं अस्तित्व है? यदि कहीं है तो सिर्फ उन्हें किसी पुस्तकालय अथवा कौतुकालय में रक्खा जाना चाहिए। क्या यह पुस्तकें कहीं खोजी जा सकती हैं

2. क्या यह सत्य है कि वर्तमान ईसाई उपदेश किसी यूनानी तथा इब्रानी भाषा की हस्तलिपि के अनुवाद मात्र हैं?

3. क्या इन उपदेशों में आज इसका कोई साक्ष्य है कि ईसा मसीह किसी धर्म को स्थापित करना चाहते थे?

4. यह कथन कहां तक सही है, कि वर्तमान ईसाइयत पोल की ईसाइयत है अर्थात् सेन्ट पॉल द्वारा संस्थापित मत है? 

5. क्या यह सत्य नहीं है कि सेन्ट पोल की ईसा मसीह से भेंट नहीं हुई? और न ही उसने ईसा मसीह के कोई उपदेश श्रवण किये और न उनका भाषण ही श्रवण किया?

6. क्या यह सत्य है कि मैरी अर्थात् मरियम जो ईसा की मां थी, यूसुफ नामक बढ़ई की पत्नि थी ?

7. क्या यह सत्य नहीं है कि ईसा, यूसुफ के द्वारा विवाह के पश्चात् पैदा हुआ?

8. क्या यह सत्य है कि ईसा के अतिरिक्त मैरी के कई बच्चे और भी थे? (नोट- कुछ विद्वानों का मानना है कि मरियम की ईसा मसीह के अतिरिक्त अन्य कोई संतान नहीं थी?)

9. क्या यह सत्य है कि अपने गर्भ धारण काल में मैरी ( मरियम) अपने माता-पिता के पास नहीं रह रही थी?

10. क्या यह सत्य है कि जब उसका प्रसव काल निकट था वह जिसके पास रह रही थी वह यूसुफ ही था जो उसे सराय में ले गया, जहां मैरी (मरियम) ने ईसा को जन्म दिया?

11. क्या यह सत्य है कि ईसाइयत की पुस्तक में यह कहा गया है कि - " एक कुमारी गर्भ धारण करेगी और एक पुत्र को जन्म देगी, जो उसे इम्मानुएल के नाम से पुकारेगी?"

12. क्या यह सत्य है कि अमेरीका में प्रकाशित ओल्ड टैस्टामेंट के अंक में 'वरजिन' शब्द के स्थान पर 'यंग वोमैन' कर दिया गया है क्योंकि मूल यूनानी शब्द का अर्थ 'वरजिन' नहीं 'यंग वोमैन' है?

13. क्या यह सत्य है कि कुछ रूढ़िवादी ईसाइयों ने इस टीका के प्रति विरोध प्रकाशित किया है और अनुरोध किया है कि यदि 'वरजिन' शब्द बाईबल से गायब हो जाता है तो ईसा को 'वरजिन' द्वारा जन्म होने की बात, जिस पर ईसाइयत की नींव खड़ी है वह समाप्त हो जायेगी और उसकी Original नींव हिल जायेगी ?

14. क्या यह सत्य है कि ईसाईयाह में अंकित कुमारी से उत्पन्न पुत्र का जो इम्मानुएल नाम था वह ईसा का नहीं था? तब ईसाईयाह की भविष्यवाणी का ईसा से कैसे सम्बन्ध जोड़ा जा सकता है ?

15. यदि मैरी विवाहिता थी और उसके अनेक सन्तानें थीं तो यह विश्वास करना कहां तक उचित है कि ईसा युसूफ का बेटा नहीं था ?

16. यदि ईसा मसीह की उत्पति होली घोस्ट ( पवित्रात्मा ) से है तो उसका वर्णन अभी भी ईश्वर के पुत्र के रूप में क्यों होता है? और होली घोस्ट के पुत्र के रूप में क्यों नहीं होता?

17. क्या यह सत्य है कि ईसाइयों का एक सम्प्रदाय यह विश्वास करता है कि ईसा मसीह को कभी सूली पर नहीं चढ़ाया गया, परन्तु उसके स्थान पर किसी और को दण्ड दिया गया और ईसा के प्राण इस तरह बचाए गए ?

18. क्या यह सत्य है कि जब ईसा पर रोमन गवर्नर पौन्टियस पाइलेट के दरबार में मुकदमा चल रहा था, गवर्नर को उसकी पत्नी ने बताया कि ईसा निर्दोष है, और उसे कुछ हानि न पहुंचाई जाए?

19. क्या यह भी सत्य है कि गवर्नर भी इस पक्ष का नहीं था कि ईसा को सजा दी जाए और उसने केवल ईसा के दुश्मन यहूदियों द्वारा उठाये गए आन्दोलन के दबाव में अपनी आज्ञा प्रसारित की?

20. क्या यह सोचना तर्क संगत नहीं है कि जब गवर्नर और उसकी पत्नी ईसा को सजा देने के पक्ष में नहीं थे और उसको कोई नुकसान पहुंचाना नहीं चाहते थे, तो वे अधिकारी जिन्हें ईसा को सूली पर चढ़ाने के लिए ले जाने का कार्य सौंपा गया था, वे भी ईसा को बचाने का ही प्रयास करेंगे?

21. क्या यह सत्य है कि जब ईसा कलबरी को ले जाया जा रहा था और उसके कन्धे पर सूली थी उससे वह सूली लेली गई और भीड़ में से किसी एक और मनुष्य को दे दी गई ? 

22. क्या यह सत्य है कि जब ईसा को सूली पर कीलों से गाड़ा गया तो वह चिल्लाया और उसने अपने खुदा से बड़े जोर-जोर से चिल्ला-चिल्ला कर कहा कि - या खुदा तूने मुझे इस घड़ी में क्यों छोड़ दिया?

23. क्या इस विश्वास को, जो एक ईसाई सम्प्रदाय द्वारा माना जाता है कि ईसा कभी सूली पर नहीं चढ़ाया गया और अधिक पुष्टि नहीं हो जाती, क्योंकि स्वयं ईश्वर का पुत्र होने के कारण वह ईसा नहीं हो सकता है कि जिसने उन शब्दों को मुंह से निकाला और वह वही बेचारा व्यक्ति होगा जिसको खुशामदी अधिकारियों ने पकड़ लिया था; क्योंकि गवर्नर और उसकी पत्नी नहीं चाहते थे कि ईसा सूली पर चढ़े?

24. क्या इस विश्वास को इस बात से और सहारा नहीं मिलता कि तथाकथित सूली पर चढ़ाये जाने के तीन दिन पश्चात ईसा को उसके शिष्यों ने जीवित देखा।

25. इस मन से कि- 'ईसा सूली पर चढ़ाये जाने के पश्चात् एक प्रकार की गुफा में लेटा रहा, जहां पर वह तीन दिन बाद उठा, अपने शिष्यों से मिला और उनके ही सम्मुख सशरीर स्वर्ग को उड़ गया' क्या उपरोक्त बात अधिक तर्कपूर्ण और ठीक नहीं लगती ?

26. क्या वह सत्य है कि जब पौन्टियस  पाइलेट के मित्र एइलास लामिया ने नाजरथ के जीसस के विषय में पूछा तो उसने उत्तर दिया- 'जीसम नाजरथ'? अर्थात् नहीं मुझे यह याद नहीं, मेरे लिए उस नाम का कोई महत्व नहीं। पौन्टियस   जब रोम का गवर्नर था उसी ने जीसस क्राइस्ट को सजा दी थी। 

27. क्या यह सत्य नहीं है कि ईसा के अधिकांश जीवन का वर्णन इंजील में नहीं है?

28. क्या यह सत्य नहीं है कि कुछ लोगों के कथनानुसार उस काल में ईसा भारत अथवा तिब्बत में था, जहां ईसा द्वारा 'पर्वत पर उपदेश' में प्रसारित विचारों जैसे विचार साधारणतया माने जाते हैं और व्यवहार में लाये जाते हैं?

29. क्या ईसाई यह विश्वास करते हैं कि आदम और हव्या से उत्पन्न सब व्यक्ति पापी हैं और उस ईश्वर में विश्वास करने वालों को बचाने के लिए ईश्वर पुत्र ईसा को संसार में भेजा गया?

30. यह माना कि ईसाइयों के विश्वास के अनुसार आदम और हव्वा से उत्पन्न सब सन्तानें पापी हैं, क्या यह बात ईश्वर की बुद्धि पर प्रभाव नहीं डालती ? यदि कुम्हार द्वारा बनाये गये सभी बर्तन चटखे हुए हों तो क्या यह उसका दोष नहीं है?

31. यदि यह माना जाये कि ईश्वर ने मानव जाति पर दया की और उसे बचाने अर्थात् उस मानव जाति की रक्षा के लिए ईसा को इस दुनिया में भेजा तो ईश्वर ने लाखों वर्ष इस निर्णय को लेने में क्यों लगा दिये कि किसी रक्षक को इतने विलम्ब से भेजा जाए? यदि लाखों स्त्री और पुरुष जो पापी थे वे सभी ईसा के आने से पहले सदा के लिए नरक को चले गये, तो क्या इसका अर्थात् अन्यायी होने का दोष ईश्वर पर नहीं आता ?

32. क्या रोम या उसके किसी भी इतिहास में ईसा या उसके उपदेश अथवा उसके सूली पर चढ़ाये जाने के विषय में कोई विवरण मौजूद है ?

33. क्या यह सत्य नहीं है कि जब ईसाई पादरी यूरोप से भारत आए तो, उन्होंने भारतीय परिधान पहना और कहा कि हम पण्डित हैं और विदेश से आये हैं?

34. क्या यह सत्य नहीं है कि उन्होंने गिरजे बनाये और उनमें एक स्त्री की मूर्ति स्थापित की और कहा कि - यह शिव की पत्नी गिरजा है ?

35. क्या यह सत्य नहीं है कि ईसाई चर्च जो भारतीय भाषा में गिरजा कहलाता है?

36. क्या यह सत्य नहीं है कि कुछ ईसाई पादरियों ने गांवों के कुओं में चालाकी से डबल रोटी डाल दी और जब ये रोटियों के टुकड़े उन्होंने उसमें से निकाले तो उन्होंने घोषणा की कि वे सब हिन्दू, जो उस कुएं से पानी ले रहे थे, अब ईसाई हो गए हैं, और वे सब ग्रामवासी इस बात को कि वे ईसाई हो गए हैं, अपने अज्ञान और निर्दोषता के कारण मान गए और वे सभी लोग हमेशा के लिए ईसाई हो गए।


बाइबिल : कसौटी पर

 




बाइबिल : कसौटी पर 

श्री शिवपूजनसिंह कुशवाहा 

 ईसाई 'बाईबिल' को अपना परम प्रामाणिक ग्रन्थ मानते हैं । जिस प्रकार आर्य लोग वेदों को ईश्वरीय ज्ञान मानते हैं, उसी प्रकार ईसाई भी 'बाईबिल' को ईश्वरीय ज्ञान मानने का दावा करते हैं । वेदों को तो पाश्चात्य विद्वान् भी ईश्वरीय ज्ञान मानते हैं (पाश्चात्यों की दृष्टि में वेद ईश्वरीय ज्ञान" ( जयदेव ब्रदर्स, आत्माराम पथ, बड़ौदा द्वारा प्रकाशित) परन्तु बाईबिल को अभी मानने के लिये कोई उद्यत नहीं है । बाईबिल का 63 व्यक्तियों  मिलकर संकलन किया है और उसमें परस्पर विरुद्ध बाते हैं। बहुत सी बातें विज्ञान के विरुद्ध भी हैं । बाईबिल के दो भाग हैं - एक ओल्ड टेस्टामेन्ट, दूसरा न्यू टेस्टामेन्ट । सम्प्रति ईसाई लोग 'न्यू टेस्टामेन्ट ' मानते हैं और 'ओल्ड टेस्टामेन्ट' को प्रामाणिक नहीं मानते हैं । 'ओल्ड टेस्टामेन्ट' को केवल यहूदी ही प्रामाणिक मानते हैं, परन्तु दोनों भाग 'पवित्र धर्मशास्त्र' के नाम से विक्रय होते हैं। 

'बाईबिल' में सृष्टि को बेडौल लिखा है । इससे इनका ईश्वर सर्वज्ञ ज्ञात नहीं होता है और न बाईबिल ईश्वरीय ज्ञान प्रतीत होता है। 'आदम' को ईश्वर को अपने स्वरूप में उत्पन्न होना लिखा है तो ईश्वर के सदृश आदम क्यों नहीं हुआ ? इससे तो ज्ञात होता है कि ईसाईयों का ईश्वर आदम के समान है ।

यदि इनका परमात्मा सर्वज्ञ होता तो शैतान श्रौर धूर्त सर्प को नहीं बनाता। इनका ईश्वर कसाई के समान प्रतीत होता है जो यह आदेश देता है  कि हर एक जीता चलता जन्तु तुम्हारे भोजन के लिए होगा......' (उत्पत्ति 9/3-4) परमात्मा की दृष्टि से सभी प्राणी उसके पुत्र के समान है, उनको मरवा कर दूसरे को मिलाना महापाप है ।

ईश्वर का बछड़े का मांस खाना भी जंगलियों की कहानी से कम नहीं है। बाईबिल में शव को दफनाने का वर्णन सर्वथा विज्ञान के विरुद्ध है। आधुनिक वैज्ञानिक भी शव को जलाना उत्तम मानते हैं। ईश्वर का बैलों की बलि और वेदी पर रक्त छिड़कवाना भी बर्बरता ही है। (बाइबिल में वर्णित बर्बरता तथा अश्लीलता का दिग्दर्शन -जयदेव ब्रदर्स, बड़ौदा से प्राप्य)

यह थोड़ा सा दिग्दर्शन 'ओल्ड टेस्टामेन्ट' से कराया गया। 'न्यू टेस्टामेन्ट' में यीशु मसीह के जन्म से लेकर मृत्यु तक की चर्चा है । बाईबिल का मुख्य आचार्य मूसा था, जो क्रोधी, हत्यारा, मिथ्यावादी था । वह विषयी था क्योंकि वह अक्षतयोनि कन्याओं को अपने लिए मँगवाता था । इस तरह की चर्चा  (गिनती अध्याय 31) में आई है।

'लय व्यवस्था' में भी ऊटपटांग बातें है, जहाँ लिखा है कि बलिदान की खाल याजक की होगी। ईश्वर के लिए तो सभी जीव-जन्तु, पशु, पक्षी पुत्रवत् हैं । ईश्वर के नाम उन पशुओं का बलिदान करना बर्बरता है। बाईबल में हजरत यीशु का जन्म अत्यन्त अदभुत है, जो सर्वथा सृष्टिक्रम के विपरीत है। मरियम का पवित्रात्मा से गर्भवती होना उसके पाप का छिपाना है । किसी पुरुष से गर्भवती हुई होगी।

बाईबिल (व्यवस्था-विवरण 22/20-21) में स्पष्ट लिखा है कि "यदि किसी कुंवारी कन्या के विवाह की बात लगी हो, और कोई दूसरा पुरुष उसे नगर में पाकर उससे कुकर्म करे, तो तुम उन दोनों को उस नगर के फाटक के बाहर ले जाकर, उनको पत्थरवाह करके मार डालना"।

बाईबिल के इस आदेश से मरियम अपराधिनी हुई ।

लुका जिबाइल नामक स्वर्गदूत का मरियम के पास आकर बिना पुरुष संयोग से पुत्र होने की बात का उल्लेख करता है । पर स्वर्गदूत के आने की बात नितान्त गप्प ही है ।

'मत्ती' युसूफ  के स्वप्न का वर्णन करता है और लूका जिब्राइल का मरियम के पास आना लिखता है। दोनों की बातों में आकाश-पाताल का अन्तर है। इसलिए मरियम का परपुरुष से संग स्पष्ट ज्ञात होता है। यीशु को ईश्वर का इकलौता पुत्र मानना भी गप्प ही है ।

ईसाई कहते हैं कि यीशु प्रभु थे,  इन पर विश्वास करने से मुक्ति मिलेगी । परन्तु यह बात एकदम भ्रम पूर्ण है । वह मृत्यु से पूर्व दुःखी हुआ था इसलिए वह सच्चिदानन्दस्वरूप न था। अपने कार्यों के लिए 12 शिष्यों से सहायता लेने के कारण वह सर्वशक्तिमान नहीं था। वह न्यायकारी न था क्योंकि अंजीर के पेड़ को शुष्क हो जाने का श्राप दिया ।

बाईबिल में उसे मनुष्य का पुत्र कहा गया है। (मत्ती 9/6, 8/20, 10/23, 12/40, 17/21)

उसे यूसुफ बढ़ई का पुत्र कहा गया है। (मत्ती 13/55, लूका 3/23, यूहन्ना 1/45, मरकुस 6/3 आदि)

ईसाइयों का यह दावा ही भ्रमपूर्ण है कि यीशु परमात्मा का इकलौता पुत्र था, क्योंकि बाईबिल में अन्य लोगों को पुत्र कहा गया है । यथा यहोवा ने इस्त्रायल को अपना ज्येष्ठ पुत्र कहा है। दाऊद बादशाह को खुदा का पहिलौठा पुत्र कहा गया है। (भजन संहिता 89/26-27) 

यीशु का उपदेश भी विचित्र था। उसने स्पष्ट कहा है कि- 'मैं पृथ्वी पर मिलाप कराने नहीं वरन् तलवार चलवाने आया हूँ ।" "मैं पृथ्वी पर आग लगाने आया हूँ ।'

अपने शिष्यों को उपदेश देता था कि अपने कपड़े विक्रय करके तलवार क्रय करो।  यरूशलेम के मन्दिर में उसने निर्दोष पशुओं को पीटा जिससे वह अहिंसक नहीं, वरन् निर्दयी प्रकट होता है। यीशु का यह उपदेश कि कोई तेरे दाहिने गाल में थप्पड़ मारे, तो उसकी ओर दूसरा भी फेर दो, केवल प्रदर्शन मात्र था। उसने कहा था कि "मेरे पीछे चले पकड़ने वाले बनाऊँगा ।" इससे स्पष्ट प्रकट होता है कि यीशु ने मनुष्यों को फँसाने के लिए मत चलाया था । उनके अनुयायी पवित्र भारतवर्ष में अपने जाल में मनुष्यों को फँसा-फँसा कर ईसाई बनाते हैं।

 यीशु का गुरु, वपतिस्मा देने वाला 'यूहन्ना' था जोवनमधु और टिड्डियों का भोजन करता था । उसने यीशु को बपतिस्मा देते हुए भविष्यवाणी की थी"-मैं तो पानी से तुम्हें मन फिराव का बपतिस्मा देता हूँ, परन्तु मेरे जो बाद आने वाला है, वह मुझसे शक्तिशाली है; मैं उसकी जूती उठाने के योग्य नहीं, वह तुम्हें पवित्र आत्मा और आग से बपतिस्मा देगा।..." (मत्ती 3/11, लूका 3/16, मरकुस 1/7-8)

आज तक किसी भी पादरी ने आग से वपतिस्मा नहीं दिया, वरन् सभी पानी से ही वपतिस्मा देते रहे । आर्यसमाज के प्रवर्तक महर्षि दयानन्द जी आग के सामने बैठा कर शुद्धि करके वैदिक धर्म में दीक्षित करते थे। संभवत: ईसा के दीक्षा गुरु का निर्देश महर्षि दयानन्द जी की ही ओर हो । यीशु ब्रह्मचारी था पर उसका सम्बन्ध महिलाओं से भी था। मरियम नामक एक महिला ने यीशु पर इत्र डाल कर उसके पात्रों को अपने बालों से पोंछा था।'गलील' में बहुत सी स्त्रियाँ उसकी सेवा करती थीं । ब्रह्मचारी जी  के स्त्रियों से सम्पर्क करना उसे गर्त में गिरा देता है।

किसी के विवाह में शराब घटने पर यीशु ने छः मटकों में शराब बनाकर सबको पिलवाया। उसका यह कार्य अनुचित था बाईबिल के कई स्थलों में शराब पीना बुरा कहा गया है | (नीतिवचन 21/17,  यशायाह 28/7)

बाईबिल के हिन्दी अनुवाद में शराब के स्थान पर दाखरस लिखा गया है, पर दाखरस भी शराब ही है ।"(ईसाई मत का मासिक पत्र "जीवन का पानी" कानपुर, वर्ष 3, नवम्बर 1950 ई०, अङ्क 11, पृ० 11 में लिखा है - "शराब, जिसे हम कई नामों से पुकारते हैं यानी ब्राँडी, वाईन या दाखरस इत्यादि ।)

यीशु ने अपने शिष्यों से गदही को चोरवाया था, जिसका वर्णन करते हुए लूका 19/29–35 और मरकुश 11/1-7 में एक जानवर, परन्तु मत्ती 21/1–7 में दो जानवरों का उल्लेख करता है | यह परस्पर विरोध क्यों ?

यीशु ने स्वयं गधे के बच्चे की चोरी की। क्या ईश्वर पुत्र का कार्य चोरी करना है ?

यीशु के चमत्कारिक कार्य भी जगत् को भ्रम में डालने वाले हैं । लंगड़े कोढ़ी तथा अन्य बीमारियों को चंगा करने का जो वर्णन है वह अतिशयोक्ति ही है । यदि पीयूषपाणि माना जाय तो ये बातें संभव हो सकती हैं परन्तु बाइबिल में इसका कोई उल्लेख नहीं है। 

मत्ती 9/27-31 में अंधों की संख्या दो और मरकुस 8/22-25 तथा लुका 18/38-43 में एक अंधा लिखता है इससे चमत्कार की बात गप्प ही प्रतीत होती है। 

- डीन फरार व केनन माजले नामक ईसाई विद्वान् चमत्कारों को मिथ्या बतलाते हैं। (क्रिश्चियनीटी इन इण्डिया" पृष्ठ 52, सन् 1941 ई० प्रथम संस्करण, प्रयाग )

ईसा का उपदेश है  -और विश्वास करने वालों में ये चिन्ह होंगे कि वे मेरे नाम से दुष्टात्माओं को निकालेंगे।

18 नई नई भाषा बोलेंगे, सांपों को उठा लेंगे, और यदि वे नाशक वस्तु भी पी जांए तौभी उन की कुछ हानि न होगी, वे बीमारों पर हाथ रखेंगे, और वे चंगे हो जाएंगे।( मरकुस 16/17-18) 

आज तक विश्व का कोई भी पादरी इन उपदेशों को सत्य नहीं प्रमाणित कर सका। क्या कोई पादरी काला साँप उठा सकता है ? विष खा सकता है और टीबी के रोगियों पर हाथ रख कर चंगा कर सकता है? त्रिकाल में भी कोई पादरी इन कार्यों को नहीं कर सकता ।

ईसा मुक्तिदाता भी न था जैसा कि ईसाई मानते है । बाईबिल में स्पष्ट लिखा है - वह हर एक को उसके कामों के अनुसार बदला देगा।

जो सुकर्म में स्थिर रहकर महिमा, और आदर, और अमरता की खोज में है, उन्हें वह अनन्त जीवन देगा।- रोमियो 2/6-7 

 हर जब सबको अपने कर्मों के अनुसार ही फल मिलेगा। - मत्ती 16/27 

 जब सबको अपने कर्मों के अनुसार ही फल मिलेगा तो ईसा को मुक्तिदाता कहना व्यर्थ है। 

ईमाको प्राणदण्ड अत्यन्त नृशंसता पूर्ण दिया गया था। परन्तु ईसा का भी दोष था, क्योंकि ईश्वर का न कोई पुत्र न कोई उसका पिता है । यदि ईसा परमेश्वर का पुत्र होता तो वह उसे बचाता । ईसा का मृत्यु से तीन दिन के बाद जीवित होना नितान्त गप्प है। (पं० गंगाप्रसाद  उपाध्याय कृत "खुदा का बेटा" पृष्ठ 14, पं० नरदेव शास्त्री, वेदतीर्थ कृत "आर्य समाज का इतिहास" प्रथम भाग, पृष्ठ 214, श्री रामचन्द्र प्रसाद जी वकील कृत " ईसाई सिद्धान्त दर्पण" पृष्ठ 77, द्वितीय संस्करण सन् 1928।)

यीशु का जीवन रहस्यमय था । वह 12 वर्ष की आयु में यरूशलम के मन्दिर में सो गया और 30 वर्ष की आयु से उपदेश देने लगा । 18 वर्ष के विषय में बाईबिल में कोई चर्चा नहीं है । वह इतने वर्षों तक भारतवर्ष में रहा।

नोटिव्हीच ने ईसा के सम्बन्ध में "द अननोन लाइफ आफ क्राइस्ट (The Unknown life of Christ ) नामक पुस्तक लिखी थी। जिसके पांचवें अध्याय में उसने   लिखा हैः

"परमात्मा से भाग्यशाली बनाया हुआ युवा ईसा चौदह वर्ष की अवस्था ,में सिंधु नदी के पार आया। वहाँ स्वयं आर्यों के बीच में निवास किया। वह जगन्नाथ और बनारस गया, जहाँ के शुक्ल ब्राह्मण पुरोहितों ने उसका स्वागत किया और उसको वेदों को पढ़ना सिखाया। "

ईसा भारत का ही शिष्य था और उस पर बौद्ध मत का प्रभाव था ।... (श्री गंगा प्रसाद जी ए० ए० कृत "दी फाउन्टेन हेड ऑफ रेलीजन' पृ० 25 से 36)।

- पं० विश्वेश्वर जी सि० शिरोमणि (महात्मा ईसा " प्रथम संस्करण, पृष्ठ 85-86), श्री पं० नरदेव शास्त्री (आर्य समाज का इतिहास "प्रथम भाग, प्रथमावृत्ति, पृष्ठ 201 से 217 तक) , श्री सावलिया बिहारी वर्मा एम० ए०विश्व धर्म परिचय, पृष्ठ 404 , प्रथम संस्करण पटना )  प्रभृति विद्वान् भी नोटोविश के मत का समर्थन करते हैं।  लोकमान्य पं० बाल गंगाधर तिलक ने अपनी श्री मदभगवद्गीता रहस्य  भाग 7, पृष्ठ 463 में स्पष्ट लिखा है कि ईसा भारत में आया था।